डंपर में फंसकर 50 मीटर तक घिसटता गया बाइक सवार, पहियों से कुचलकर मौके पर हो गई मौत
हरदोई के माधौगंज में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसकी मां व बहन घायल हो गईं। बाइक डंपर में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती चली गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और डंपर को जब्त कर लिया। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। एक अन्य घटना में बाइक पलटने से दो लोग घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, हरदोई। सड़कों पर फर्राटा भर रहे डंपर हादसे का सबब बन रहे हैं। डंपर से आए दिन हादसे हो रहे हैं, पुलिस व परिवहन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। रविवार की सुबह माधौगंज-नयागांव मार्ग पर डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
डंपर के आगे बाइक फंसकर 50 मीटर दूरी तक घिसटती चली गई। हादसे में बाइक सवार युवक की माैत हो गई,उसकी मां और बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।
माधौगंज के सुमेरगंज के रहने वाले अंकित सैनी, माला और फूल का काम करते थे। रविवार की सुबह माधौगंज से मां को दवा दिलाकर बाइक से घर जा रहे थे। साथ में बहन रेनू भी थी। रास्ते में माधौगंज- नयागांव मार्ग पर सहिजना गांव के पास पहुंचा था। बहन रेनू के अनुसार बाइक के आगे एक डंपर जा रहा था।
जबकि एक पीछे से आ रहा था। पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान रेनू और मां कुंती बाइक से छिटकर सड़क के किनारे जा गिरी। जबकि अंकित बाइक से चपेट डंपर के अगले हिस्से में फंस गए। चालक ने डंपर दौड़ा दिया। 50 मीटर तक डंपर में फंसकर बाइक घिसटती चली गई।
अंकित की मौत हो गई। डंपर चालक नशे की हालत में था। डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलाें को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। स्वजन घटना पर आ गए। मुआवजे की मांग कर स्वजन ने पुलिस को आधा घंटे तक शव उठाने नहीं दिया।
सीओ रवि प्रकाश सिंह के समझाने पर स्वजन शांत हुए। सीओ ने बताया कि डंपर को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइक पलटने साले बहनोई घायल
सुरसा के ग्राम तुर्तीपुर के रामबसंत रविवार को बाइक से अपने बहनोई रोहित के साथ हरपालपुर के अड़रामऊ गांव जा रहे थे।रास्ते मेंं कैखाई गांव के पास बाइक का अनियंत्रित होकर पलटने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को एंबुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चिकित्सक ने राम बसंत की स्थिति को गंभीर हाेने पर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।