केरल में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी जीप; ओलंपियन केएम बीनामोल की बहन समेत तीन की मौत
केरल के इडुक्की में बड़ा सड़क हादसा हुआ जहां तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक एक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में ओलंपियन के एम बीनामोल और के एम बीनू की बड़ी बहन रीना और उनके पति की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने जीप के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी भी मौत हो गई।

पीटीआई, केरल। केरल के इडुक्की जिले में एक जीप के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान बोस (55), उनकी पत्नी रीना (48) और वाहन चला रहे अब्राहम (50) के रूप में हुई है।
ओलंपियन की बहन की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि मृतक रीना ओलंपियन के एम बीनामोल और के एम बीनू की बड़ी बहन थीं। हादसा शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे हुआ जब दंपति मुल्लाक्कनम में एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जीप पन्नियारकुट्टी चर्च के पास एक संकरी, तेज ढलान वाली सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को आदिमाली तालुक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बोस और रीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, गंभीर रूप से घायल अब्राहम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।