Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफेद कपड़े में मां की लाश... फांसी पर झूलते मिले IRS अधिकारी और JPSC टॉपर बहन; बगल में रखे फूल से खुलेगा राज?

    Updated: Sat, 22 Feb 2025 12:31 PM (IST)

    केरल में आईआरएस अधिकारी उनकी बहन और मां की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। भाई-बहन की लाशें अलग-अलग कमरे में लटकी मिलीं। वहीं मां की लाश दूसरे कमरे में बिस्तर पर सफेद कपड़े में लिपटी मिली। पास में ही फूल रखे थे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी है। घर से एक डायरी भी मिली है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है।

    Hero Image
    दोस्तों के घर पहुंचने पर मामला आया सामने। ( फोटो- सोशल मीडिया )

    डिजिटल डेस्क, कोच्चि। केरल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां केंद्रीय उत्पाद शुल्क और जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मनीष विजय, उनकी बहन और मां की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मनीष चार दिनों की छुट्टी पर थे। मगर छुट्टी खत्म होने के बाद भी दफ्तर नहीं पहुंचे थे। मनीष के साथ कुछ दिनों से मां और बहन शालिनी भी रहने लगी थीं। पुलिस ने संदेह जताया है कि यह आत्महत्या का मामला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ साल पहले हुआ तबादला

    आईआरएस अधिकारी मनीष विजय का परिवार मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है। मनीष केरल के एर्नाकुलम जिले के कक्कनाड में कस्टम क्वार्टर में रहते थे। करीब डेढ़ साल पहले ही मनीष का तबादला कोच्चि किया गया था। इससे पहले वह कोझीकोड हवाई अड्डे पर कस्टम प्रिवेंटिव में तैनात थे।

    पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। मनीष के भाई और बहन विदेश में रहते हैं। उनके यहां आने के बाद तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

    अलग-अलग कमरे में लटके मिले भाई और बहन

    मनीष विजय चार दिन की छुट्टी पर थे। मगर छुट्टी खत्म होने के बाद भी वह काम पर नहीं लौटे। इसके बाद उनके साथियों को चिंता हुई। कुछ सहकर्मी मनीष के घर पहुंचे तो वहां बेहद तेज बदबू आ रही थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक एक कमरे में मनीष की मां शंकुतला का शव सफेद कपड़े में लिपटा बिस्तर पर पड़ा था। बगल में फूल रखे थे। वहीं अलग-अलग कमरों में मनीष और बहन शालिनी के शव लटके मिले।

    घर में मिली डायरी

    पुलिस को संदेह है कि मां की मौत पहले हुई है या उन्हें जान से मारने के बाद मनीष और शालिनी ने आत्मघाती कदम उठाया है। जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है। इसमें लिखा है कि विदेश में रहने वाली बहन को मौत की सूचना दे देना। पुलिस का यह भी कहना है कि शव कुछ दिन पुराने हैं।

    विवादों में थी शालिनी की नियुक्ति

    बहन शालिनी ने 2006 में झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा में टॉप किया था। इसके बाद उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनाती मिली। हालांकि बाद में शालिनी के टॉप करने पर सवाल उठे। इसके बाद शालिनी को पद से बर्खास्त कर दिया गया था। 2024 में सीबीआई जांच के बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया। जानकारी के मुताबिक इसी मामले के संबंध में मनीष ने छुट्टी ली थी।

    यह भी पढ़ें: 'किसी को भी नहीं छोड़ेंगे, भारत हो या चीन...', डोनाल्ड ट्रंप ने दी टैरिफ लगाने की धमकी; कहा- एलान जल्द

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में अकबर-हुमायूं और बाबर के नाम पर पोती कालिख, 'छावा' देखने के बाद युवाओं ने किया बवाल