दिल्ली में अकबर-हुमायूं और बाबर के नाम पर पोती कालिख, 'छावा' देखने के बाद युवाओं ने किया बवाल
दिल्ली में शुक्रवार रात को कुछ युवकों ने अकबर रोड हुमायूं रोड और बाबर रोड के बोर्ड पर कालिख पोत दी और छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर चिपका दिया। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छावा देखने के बाद युवकों ने यह कदम उठाया। युवकों का कहना है कि अगर इन सड़कों के नाम नहीं बदले गए तो वे बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार रात को अकबर रोड, हुमायूं रोड और बाबर रोड के बोर्ड पर कुछ युवकों ने कल रात कालिख पोती। छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर चिपका कर रोड का नाम बदलने की मांग की। हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बनी और रिलीज हुई 'छावा' मूवी देखने के बाद उठाया ये कदम उठाया गया।
बता दें कूड़ा उठाने वाले कुछ गरीब मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर पीटने वाला और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मार चुका दक्ष चौधरी भी इसमें शामिल है। छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म छावा देखने के बाद उसने दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब किया तो बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख भी पोती।
Chhaava Movie: देख दिल्ली में अकबर-हुमायूं और बाबर रोड पर कुछ युवकों ने पोती कालिख, शिवाजी के पोस्टर चिपका दी धमकी।#videoviral pic.twitter.com/jaye7hlFiX
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) February 22, 2025
दक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इन साइन बोर्ड्स पर शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक किया। इस दौरान उसके साथ मौजूद कुछ युवकों ने नारेबाजी भी की और नारे भी लगाए। धमकी देते हुए कहा कि यदि इन सड़कों का नाम नहीं बदला गया तो बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।