Road Accident in Telangana: 'कोहरे ने ले ली जान' तेलंगाना में हुए दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत;
नलगोंडा जिले में रविवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है।पहली घटना में एक मोटरसाइकिल और एक पैदल यात्री की टक्कर हो गई। ...और पढ़ें

एएनआई, नलगोंडा। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में रविवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं घटी। इन दो घटनाओं में छह लोगों की जान चली गई। वहीं, दो अन्य लोग घायल हो गए।
बाइक और पैदल यात्री की हुई टक्कर
निदामनूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर (एसआई) गोपाल राव के अनुसार,पहली घटना में एक मोटरसाइकिल और एक पैदल यात्री की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। पैदल यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान बाइकर की मौत हो गई।
कोहरे की वजह से जीप और एक वाहन की हुई टक्कर
वहीं, दूसरी घटना में सात लोगों के साथ सवार ऑटोरिक्शा वेम्पाडु बस स्टैंड पर खड़े एक जीप से टकरा गई। पुलिस के अनुसार, सोमवार को कोहरे की वजह से एक रिश्तेदार के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ला रहे चार लोगों की वाहन एक जीप से टकरा जाने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि चार लोगों के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का नलगोंडा के मिर्यालगुडा अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मृत व्यक्तियोम की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।