Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छाती पर हनुमान बेनिवाल का टैटू... युवक ने सुसाइड नोट में लिख दी ये बात; अब पुलिस की बढ़ेगी मुश्किलें?

    जैसलमेर में आरएलपी कार्यकर्ता दूदाराम ने सुसाइड नोट लिखकर हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। हनुमान बेनीवाल को लिखे नोट में उसने जोधपुर के एक युवक और फलोदी पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। बीस वर्षीय दूदाराम खुद को हनुमान बेनीवाल का फैन बताता था। घटना भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव की है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:59 PM (IST)
    Hero Image
    RLP कार्यकर्ता ने सुसाइड नोट में पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी के जैसलमेर से जुड़े कार्यकर्ता ने सुसाइड नोट लिख कर हौद में कूदकर आत्महत्या कर ली। हनुमान बैनीवाल को संबोधित कर लिखे सुसाइड नोट में मृतक युवक ने जोधपुर का एक युवक के धमकी देने के साथ फलोदी पुलिस के भी साथ मे शामिल हिकर परेशान किये जाने की बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक बीस वर्षीय दूदाराम अपने आप को हनुमान बेनीवाल का फैन मानता था वह आरएलपी से बतौर कार्यकर्ता जुड़ा हुआ था। उसने अपने सीने पर हनुमान बेनीवाल का टेटू भी बनवा रखा था।

    कहां की है घटना?

    मामला जिले के भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर से जुड़ा है।युवक आरएलपी का कार्यकर्ता था लैटर भी उसने हनुमान बेनीवाल के नाम लिखकर राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाए है लिखा, "राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।"

    युवक के मौत की सूचना मिलने के बाद आरपीएल कार्यकर्ता भणियाणा सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतक दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठे और मृतक के मौत के कारणों की जांच करने को कह रहे हैं।

    हनुमान बेनिवाल ने लिया संज्ञान

    इधर, इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आरएलपी सदस्य दूदाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत दुखद खबर है।" उन्होंने लिखा कि मैंने इस मामले में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की है।

    अजीत डोभाल का 'सिक्रेट मिशन', इस तरह सिक्किम बना भारत का 22वां राज्य; जानें अंदर की पूरी प्लानिंग