MP News: बुरे फंसे ब्लॉक परियोजना अधिकारी, रिश्वत मांगने के मामले में दर्ज हुई FIR
रीवा लोकायुक्त टीम ने सिरमौर परियोजना अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। परियोजना अधिकारी पर आंगनवाड़ी सहायिका का नियुक्ति पत्र जारी करने के नाम पर 50 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप है। शिकायत सही पाए जाने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रीवा लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत मांगने के आरोप में ब्लाक महिला बाल विकास विभाग के सिरमौर परियोजना अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
आरोप है कि परियोजना अधिकारी सिरमौर के द्वारा आंगनवाड़ी सहायिका का नियुक्ति पत्र जारी करने के नाम पर महिला के पति से 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।
सत्यापन कराने पर सही पाई गई शिकायत
फरियादी द्वारा की गई उक्त शिकायत के बाद जब लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया तो शिकायत जांच में सही पाई गई, जिसके बाद परियोजना अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर मामले को जांच में लिया गया है।
लोकायुक्त एसपी ने क्या कहा?
कार्रवाई के संबंध में रीवा संभाग लोकायुक्त एसपी सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी राहुल सेन नामक शख्स ने एक दिन पूर्व लोकायुक्त कार्यालय रीवा संभाग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी का आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ है और नियुक्ति के नाम पर महिला बाल विकास विभाग के सिरमौर परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा द्वारा 50 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।