मध्य प्रदेश: भाजपा विधायक की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 बच्चों सहित एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
इंदौर में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बस भाजपा विधायक के परिवार की है और पुलिस ने कमजोर मामला बनाया है जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया। दुर्घटना इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हुई जिसमें बस चालक फरार है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक निजी ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक दंपति और उनके दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
विपक्षी कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुधवार को हुई घटना के बाद पुलिस ने भाजपा के दबाव में बस चालक के खिलाफ कमजोर मामला बनाया, क्योंकि बस सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक के परिवार द्वारा संचालित कंपनी की थी। इस आरोप को खारिज करते हुए, भाजपा ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा निष्पक्षता से काम करती है और कांग्रेस इस घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।
टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
सांवेर थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हुई जब एक निजी कंपनी की बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें महेंद्र सोलंकी, उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी और उनके बेटे जिगर और तेजस की मौत हो गई।
अज्ञात बस चालक मौके से फरार
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद अज्ञात बस चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), 125(ए) (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बीजेपी विधायक के परिवार की है बस
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि बस स्थानीय भाजपा विधायक राकेश 'गोलू' शुक्ला के परिवार द्वारा संचालित एक निजी ट्रैवल फर्म की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाणेश्वरी ट्रैवल्स नाम से संचालित बस के पिछले हिस्से पर 'गोलू' लिखा था और टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए आरोप
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में बस चालक के खिलाफ कमजोर कानूनी प्रावधान लागू किए। उन्होंने कहा, "चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।" उन्होंने आरोप लगाया, "इस ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार बसों के कारण इंदौर-उज्जैन मार्ग पर पहले भी गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।"
इस आरोप को खारिज करते हुए, मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा, "राज्य सरकार हमेशा निष्पक्षता से काम करती है। कांग्रेस इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना का राजनीतिकरण करने का कुत्सित प्रयास कर रही है।"
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- 12 दिन से लापता अर्चना तिवारी का सुराग मिला, मां को फोन कर बताया पता; इंदौर से कटनी आते हुए हुई थी गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।