Rewa Crime: 12वीं की टॉपर के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन युवकों ने की दरिंदगी, एक हफ्ते बाद बेहोश मिली छात्रा
रीवा में 8 दिन से लापता 12वीं की छात्रा के पिता ने तीन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि युवकों ने बेटी को घर के पास फेंक दिया। छात्रा दो दिन पहले बेहोश मिली थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जेएनएन, रीवा। मध्य प्रदेश के आठ दिन से लापता छात्रा के मामले में उसके पिता ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
छात्रा के पिता ने कहा कि मेरी बेटी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म कर उसे घर के पास फेंककर चले गए।
दो दिन पहले घर के बाहर मिली थी छात्रा
बता दें कि 12वीं की टॉपर छात्रा दो दिन पहले घर के पास बेहोश हालत में मिली थी, वह आठ दिन से लापता थी। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। शुक्रवार को पीड़िता को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोचिंग का कहकर निकली थी बेटी
स्वजन ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर में बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली थी। उसे रास्ते में तीन युवकों ने बंधक बनाने का प्रयास दिया। इस दौरान बेटी की युवकों से हाथापाई भी हुई।
आरोपित उसे बेहोश कर अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए। देर रात तक बेटी नहीं पहुंची तो सेमरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप
पीड़िता ने 2023 की बोर्ड परीक्षा में 95 फीसदी से भी अधिक अंक हासिल किए थे। छात्रा के पिता ने पुलिस पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि दुष्कर्म के मुख्य आरोपित के पिता राजनीतिक रसूख के चलते सतना जिले के एक थाने समेत रीवा जिले के सेमरिया थाने में उसकी गुमशुदगी और अपहरण का केस दर्ज कराया है।
पीड़िता को अंडर आब्जर्वेशन रखा गया
मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा का कहना है कि सामान्यतः दुष्कर्म के मामले में पीड़िता को भर्ती नहीं किया जाता, लेकिन इस मामले में चीज असामान्य पाए जाने पर पीड़िता को अंडर आब्जर्वेशन रखा गया है। पीड़िता की काउंसलिंग भी करवाई जाएगी।
वहीं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले में कहा कि घटना की जानकारी है, बयान लिए जा रहे हैं, जैसे ही मेडिकल रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।