Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीवा: मोबाइल देख बेखौफ पेपर लिख रहे छात्र, कॉलेज ने नकल कराने के लिए 1500 रुपये

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    रीवा के चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय में भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एमएससी परीक्षा में छात्रों को खुलेआम नकल करते हुए देखा गया। वीडियो में छात्रों ने 1000 से 1500 रुपये की रिश्वत देकर नकल करने की बात स्वीकार की। महाविद्यालय प्रबंधन पर आरोप है कि वह नकल करने की सुविधा देता है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    भोज यूनिवर्सिटी में नकल करने के लिए 1000 से लेकर 1500 रुपए सुविधा शुल्क के नाम पर लिया गया।

    जेएनएन, रीवा। इस समय भोज विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही एमएससी की परीक्षा मजाक बन गई है। जिले के चाकघाट स्थित नेहरू स्मारक महाविद्यालय में परीक्षा हाल में बैठे हुए परीक्षार्थी को देखकर ऐसा प्रतीत होता है की परीक्षा केंद्र के बजाय घर में परीक्षा का पर्चा हल करते तो ज्यादा बेहतर था। सुनने में यह बात अटपटी जरूर लगती होगी। लेकिन यह 100 फीसदी सच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को चाकघाट के कॉलेज में आयोजित हुई परीक्षा में एग्जाम हाल में किताब कॉपी एवं मोबाइल के सहारे नकल करते नजर आए। इसे दुस्साहस ही कहेंगे कि परीक्षा देने वाले छात्र यह कहने से भी गुरेज नहीं बरत रहे हैं कि उन्होंने नकल करने के लिए 1000 से लेकर 1500 रुपए सुविधा शुल्क के नाम पर विद्यालय प्रबंधन के पास जमा किया है।

    इस संबंध में जब महाविद्यालय के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होंने बात करने से साफ इनकार कर दिया। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने भी परीक्षा हाल में विद्यार्थियों को नकल करते हुए वीडियो में देखा है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि भोज विश्वविद्यालय की ओपन परीक्षा को लेकर उनके द्वारा पत्राचार कर पेपर निरस्त करने के लिए लिखा जाएगा।

    क्या है मामला ?

    मंगलवार को परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका वीडियो बुधवार को सामने आया है। वीडियो में सभी छात्र मोबाइल से नकल करते दिख रहे हैं। मामला चाकघाट के अशासकीय नेहरू स्मारक कॉलेज का है। यहां कॉलेज में भोज ओपन युनिवर्सिटी की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। वही उच्च शिक्षा विभाग अतिरिक्त संचालक डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं।

    वीडियो में छात्र रुपए देकर नकल करने की बात स्वीकार रहे हैं। इस आधार पर भी जांच की जा रही है। बता दे कि क्लासरूम में मौजूद एक युवक ने मोबाइल से चीटिंग कर रहे छात्रों का वीडियो बना लिया था। जिसे बुधवार को इंटरनेट मीडिया में बहुप्रचारित कर दिया।

    नकल करने लिए छात्रों ने दिए 1000 से 1500 रुपए छात्रों वीडियो में बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन खुद नकल कराने की व्यवस्था करता है। परीक्षा दे रहे छात्रों ने ऑन कैमरा बताया कि प्रत्येक छात्र से 1 हजार से लेकर 1500 रुपए लिए जाते हैं। इस वजह से हमें नकल करने की छूट दी गई है।

    कॉलेज में 60 परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा चाकघाट में भोज ओपन यूनिवर्सिटी की एमएससी की परीक्षा चल रही थी। इसमें 60 से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। अभी ओपन यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 10 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही हैं। गत मंगलवार को नेहरू स्मारक कॉलेज में डिस्क्रीट मैथमेटिक्स का पेपर चल रहा था।

    यह भी पढ़ें: MP News: शराब की लत से पाई मुक्ति तो गांव में आई समृद्धि, जम्बूपानी और चोंडी की है गजब कहानी