Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Facebook Data Leak: फेसबुक के लाखों यूजर्स के आइ़डी-पासवर्ड चोरी, कंपनी ने लोगों को दी चेतावनी

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 11:23 PM (IST)

    फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने उपयोगकर्ताओं को ऐप्पल और गूगल के ऐप स्टोर पर सैकड़ों ऐप के बारे में चेतावनी दी है जो विशेष रूप से सोशल नेटवर्क ऐप में लागिन क्रेडेंशियल यानी कि आइ़डी-पासवर्ड चोरी करने के लिए बनाए गए हैं।

    Hero Image
    फेसबुक के लाखों यूजर्स के आइ़डी-पासवर्ड चोरी।

    वाशिंगटन, एएनआइ। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने उपयोगकर्ताओं को ऐप्पल और गूगल के ऐप स्टोर पर सैकड़ों ऐप के बारे में चेतावनी दी है, जो विशेष रूप से सोशल नेटवर्क ऐप में लागिन क्रेडेंशियल यानी कि आइ़डी-पासवर्ड चोरी करने के लिए बनाए गए हैं। न्यूज वेबसाइट द वर्ज के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि गेम, फोटो एडिटर सहित 400 से अधिक खतरनाक ऐप्स की पहचान की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया ऐप्स

    बता दें कि फेसबुक उन यूजर्स को सूचित कर रहा है, जिन्होंने इन ऐप्स को डाउनलोड करके और डेटा साझा किया है और अनजाने में अपने अकाउंट के साथ समझौता कर लिया है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि जिन यूजर्स का डेटा चुराया गया है, वे रिकवर हुए हैं या नहीं। कंपनी ने बताया कि फेसबुक के लाखों यूजर्स ने ऐप्स को डाउनलोड किया है।

    10 लाख से अधिक यूजर्स चंगुल में फंसे

    ब्लूमबर्ग के अनुसार, 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता इसके चंगुल में फंस गए हैं। मेटा ने कहा कि ऐप्स ने लोगों के साथ धोखे से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि ये ऐप्स लोगों से लागिन जानकारी के बदले पैसे लेने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुछ ऐप खोलने पर, उपयोगकर्ताओं को वास्तव में कुछ भी करने से पहले फेसबुक के साथ लाग इन करने के लिए कहा गया था और उपयोगकर्ताओं ने ऐसा करके डेटा को ऐप्स डेवलपर्स के हाथों में दे दिया।

    400 से अधिक ऐप्स की मदद से डेटा चोरी

    मेटा का कहना है कि उसने Google और Apple को इन ऐप्स के बारे में सूचना दी और उन्हें हटा दिया, लेकिन अभी भी उपयोगकर्ताओं के लिए खतरा बना हुआ है। फेसबुक की रिपोर्ट बताती है कि प्ले स्टोर पर यह समस्या काफी गंभीर है, क्योंकि इसकी सूची में 402 ऐप में से 355 एंड्राइड के लिए और 47 आइओएस के लिए हैं। द वर्ज के अनुसार, दिलचस्प बात यह है कि एंड्राइड वाले गेम, वीपीएन, फोटो एडिटर्स और राशिफल ऐप से लेकर कई तरह के रूप में फैले हुए हैं।

    ये भी पढ़ें: अगर आपके पास हैं Oppo के ये 5G फोन तो Airtel 5G Plus का ले सकेंगे मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

    ये भी पढ़ें: Airtel 5G मजे में चलेगा Xiaomi, Redmi और Poco के इन सभी फोन में, चेक करें लिस्ट