Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपके पास हैं Oppo के ये 5G फोन तो Airtel 5G Plus का ले सकेंगे मजा, यहां देखें पूरी लिस्ट

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 08:42 PM (IST)

    Oppo ने अपने यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर दी है। कंपनी ने कहा है कि अब उसके सभी 5G फोन Airtel 5G plus के सपोर्ट के साथ आएंगे। बता दें कि एयरटेल ने अपनी 5G सुविधा को Airtel 5G plus के नाम से पेश किया है।

    Hero Image
    oppo 5g फोन्स में मिलेगी Airtel की 5G सर्विस

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसके सभी 5G फोन अब Airtel 5G plus को सपोर्ट करेंगे। इससे यूजर अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की अतिरिक्त लागत के बिना सेवा योग्य लोकेशन्स में 5G स्पीड का लाभ उठा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल भारत में एक नए नाम, Airtel 5G plus के तहत अपनी 5G सेवाएं शुरू करने वाला टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में, एयरटेल ने घोषणा की है कि 5G plus अब आठ शहरों में 5G फोन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर यह Oppo 5G फोन है, तो इसमें 5G जरूर चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओप्पो इंडिया ने एक ट्वीट में कहा कि ओप्पो में हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है कि हमारे सभी 5G-सक्षम डिवाइस 5G विकास का समर्थन करने के लिए तैयार रहे। एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर यह भी कहा कि Airtel 5G plus तकनीक सभी 5G रेडी स्मार्टफोन्स के अनुकूल है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर, एयरटेल ने सभी संगत 5G फोन लिस्ट किए हैं और उनमें लगभग सभी ओप्पो 5G फोन शामिल हैं।

    यह  भी पढ़ें -Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन 8 शहरों में जल्द होगी हाई स्पीड कनेक्टिविटी, मिलेगी धांसू इंटरनेट स्पीड

    ये हैं Airtel 5G plus को सपोर्ट करने वाले ओप्पो फोन की पूरी लिस्ट

    • Oppo Reno 5G Pro
    • Oppo Reno 6
    • Oppo Reno 6 Pro
    • Oppo F19 Pro Plus
    • Oppo A53s
    • Oppo A74
    • Oppo Reno 7 Pro 5G
    • Oppo F21 Pro 5G
    • Oppo Reno 7
    • Oppo Reno 8
    • Oppo Reno 8 Pro
    • Oppo K10 5G
    • Oppo F21s Pro 5G

    इन शहरों में मिल रही Airtel 5G Plus सेवा

    Airtel 5G Plus सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो गई है। इसका मतलब है कि इन शहरों में ओप्पो 5G फोन यूजर्स या तो पहले ही इस्तेमाल करना शुरू कर चुके हैं या Airtel 5G plus को बिना सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल किए इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर अन्य ब्रांडों के फोन को 5G सेवाओं के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत होगी।

    ओप्पो फोन में ऐसे इनेबल करें 5G

    अपने ओप्पो फोन में 5G को इनेबल करने के लिए नेटवर्क सेटिंग्स में जाएं और नेटवर्क प्रेफरेंस टैब में 5G ऑप्शन चुनें। अगर आपके इलाके में Airtel 5G plus है, तो आपका नेटवर्क अपने आप स्विच हो जाएगा। एयरटेल ने कहा है कि उसकी 5G प्लस सेवाएं फिलहाल बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध होंगी।

    यह भी पढ़ें- Airtel और Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! 4G की कीमत में लें 5G के मजे, कंपनी देंगी किफायती प्लान्स