Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Bangladesh Relations: भारत के साथ और मजबूत होंगे बांग्लादेश के रिश्ते, जल्द भारत दौरे पर आ सकती हैं पीएम शेख हसीना

    पीएम हसीना के पीएम पद पर बने रहने की वजह से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में और मजबूती आने की संभावना है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शाम को पीएम हसीना से टेलीफोन पर बात की और उन्हें विजयी होने पर शुभकामनाएं दी। इसके पहले ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने भी व्यक्तिगत तौर पर पीएम हसीना से मुलाकात कर भारत की तरफ से शुभकामनाएं दी थी।

    By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 09 Jan 2024 12:01 AM (IST)
    Hero Image
    भारत के साथ और मजबूत होंगे बांग्लादेश के रिश्ते।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऐसे समय जब पश्चिमी क्षेत्र के दो पड़ोसी देशों पाकिस्तान और मालदीव के साथ रिश्ते बहुत ही तनावपूर्ण हैं तब भारत सरकार इस बात से राहत की सांस ले सकती है कि पूर्वी क्षेत्र का पड़ोसी देश में उम्मीद के मुताबिक पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने विजय हासिल की है। पीएम हसीना के पीएम पद पर बने रहने की वजह से भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में और मजबूती आने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने शेख हसीना को दी बधाई

    पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शाम को पीएम हसीना से टेलीफोन पर बात की और उन्हें विजयी होने पर शुभकामनाएं दी। इसके पहले ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने भी व्यक्तिगत तौर पर पीएम हसीना से मुलाकात कर भारत की तरफ से शुभकामनाएं दी थी।

    पीएम मोदी ने क्या कहा?

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि, "पीएम शेख हसीना से बात की और उन्हें लगातार चौथी पर संसदीय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बधाई दी। मैंने बांग्लादेश के लोगों को भी सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए बधाई दी है। हम बांग्लादेश के साथ अपने रिश्तों को और प्रगाढ़ करने व दोनो देशों की जनता के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए तत्पर हैं।"

    223 सीटों पर जीत हासिल की है अवामी लीग

    शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने 330 सदस्यों वाली संसद में 223 सीटों पर जीत हासिल की है। यह भी बताते चलें कि तकरीबन सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है। चुनाव को लेकर बांग्लादेश पर अमेरिका व पश्चिमी देशों का काफी दबाव था कि इसमें विपक्षी पार्टियों का हिस्सा सुनिश्चित किया जाए। इस कूटनीतिक दबाव के समय माना जाता है कि बांग्लादेश सरकार को भारत से समर्थन मिला है।

    यह भी पढ़ेंः Bangladesh: भारत बांग्लादेश का 'महान मित्र', हमारे बीच अद्भुत संबंध हैं; चुनाव जीतने के बाद पीएम शेख हसीना ने कही बड़ी बातें

    पीएम शेख हसीन जल्द कर सकती हैं भारत की यात्रा

    सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश की पीएम जल्द भारत का दौरा भी कर सकती हैं। इस बारे में दोनो देशों की सरकारें संपर्क में है। पीएम हसीना पिछली बार सितंबर, 2023 में भारत के दौरे पर आई थी। उस समय कई ऐसे मुद्दों पर बात हुई थी जो दोनो देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ कर सकती है। इसमें एक मुद्दा एक समग्र आर्थिक समझौते को लेकर था। इस समझौते को पीएम हसीना अपने देश में अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाने की चाहत रखती हैं। क्योंकि इससे वहां से भारत को होने वाले निर्यात में काफी वृद्धि हो सकती है।

    पीएम हसीना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ सितंबर में हुई थी मुलाकात

    सितंबर में पीएम हसीना के साथ मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि, बांग्लादेश के लिए भारत एशिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है। भारतीय निर्यात के लिए भी बांग्लादेश दुनिया में चौथा सबसे बड़ा बाजार है।इसके अलावा भारत की मदद से कई कनेक्टिविटी परियोजनाएं भी चलाई जा रही हैं, जिसकी गति आने वाले दिनों में बढ़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ेंः Bangladesh Election: प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना से फोन पर की बात, चुनाव में शानदार जीत की दी बधाई

    तीस्ता नदी जल बंटवारे पर अटका है समझौता

    कनेक्टिवटी परियोजनाओं में मोंगला व चट्टोग्राम पोर्ट को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ने का काम काफी महत्वपूर्ण है। यह अभी शुरुआती चरण में है। भारत इसे तेज करने की इच्छा रखता है। पड़ोसी देश में परियोजनाओं के लिए भारत अभी 10 अरब डॉलर की मदद दे रहा है। तीस्ता नदी जल बंटवारे पर अंतिम समझौता अभी अटका हुआ है। इस पर बात कब आगे बढ़ेगी, यह अभी अनिश्चित है।