Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, हिमाचल और उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:06 AM (IST)

    Weather Update कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर जिलों में बारिश ने तबाही मचाई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में। दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

    Hero Image
    IMD का मौसम पर ताजा अपडेट। फोटो- पीटीआई

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मूसलाधार बारिश से पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन देखने को मिल रहा है, तो वहीं दिल्ली समेत कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने सोमवार को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। तेज बरसात के साथ आंधी तूफान, मेघगर्जन और वज्रपात का यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा।

    24 घंटे में तेज बारिश की संभावना

    मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे अगले 24 घंटों में उत्तर भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। खासकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।

    हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट जारी

    हिमाचल प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और किन्नौर के अलावा उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चंपावत में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

    कोंकण तट पर होगी झमाझम बारिश

    मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा समेत कोंकण तट पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। 5 सितंबर तक बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, 4-6 सितंबर को गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

    यूपी-बिहार के कई जिलों में जारी हुई चेतावनी

    यूपी-बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, संभल, बंदायूं और इटावा समेत आसपास के इलाकों में तेज बरसात की आशंका है।

    वहीं, बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय और कटिहार के आसपास के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    दिल्ली एनसीआर में स्कूल बंद

    दिल्ली एनसीआर में आज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। IMD ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। हथिनीकुंड बांध खुलने और मूसलाधार बारिश के कारण यमुना नदी भी पूरे उफान पर है, जिससे यमुना बाजार इलाके में बाढ़ के हालात बन गए हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में त्राहिमाम, दिल्ली में बाढ़ का खतरा; यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी

    comedy show banner
    comedy show banner