Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI गवर्नर Shaktikanta Das का दुनिया में बजा डंका, बेस्ट बैंकर चुने गए; PM मोदी बोले- भारत के लिए गर्व का क्षण

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 02:39 AM (IST)

    Shaktikanta Das Top Banker अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने शक्तिकांत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बैंकर बताया है। पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि (Global Banker Report Cards) के लिए उन्हें बधाई दी है। पीएम ने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है।

    Hero Image
    Shaktikanta Das Top Banker: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बेस्ट रेटिंग।

    मुंबई, एजेंसी। Shaktikanta Das Top Banker भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दुनियाभर में भारत का परचम लहरा दिया है। अमेरिकी ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने शक्तिकांत को विश्व स्तर का शीर्ष केंद्रीय बैंकर का स्थान दिया है। ग्लोबल फाइनेंस की रिपोर्ट में उन्हें 'ए+' रेटिंग दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने दी बधाई

    पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शक्तिकांत दास को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकर की रेटिंग (Global Banker Report Cards) मिलने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, जो वैश्विक मंच पर हमारे वित्तीय नेतृत्व को दर्शाता है। पीएम ने कहा कि शक्तिकांत दास का समर्पण और दृष्टिकोण हमारे देश के विकास पथ को मजबूत करना जारी रखेगा।

    शक्तिकांत को मिली A+ रेटिंग

    दास को उन तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में शीर्ष पर रखा गया है, जिन्हें A+ रेटिंग दी गई है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आरबीआई ने दास को बधाई देते हुए कहा, 

    हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में 'ए+' रेटिंग दी गई है। 

    ये 3 हैं बेस्ट बैंकर्स

    ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 के अनुसार, 'ए+' ग्रेड अर्जित करने वाले बैंक गवर्नरों में भारत के शक्तिकांत दास, थॉमस जे. जॉर्डन (स्विट्जरलैंड), गुयेन थी होंग (वियतनाम) हैं। बता दें कि 1994 से ग्लोबल फाइनेंस द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड यूरोपीय संघ, पूर्वी कैरेबियाई सेंट्रल बैंक, सेंट्रल अफ्रीकी राज्यों के बैंक और 101 प्रमुख देशों के केंद्रीय बैंक गवर्नरों को ग्रेड देता है।

    इस पैमाने पर दी गई रेटिंग

    ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका के अनुसार, ये रिपोर्ट मुद्रास्फीति नियंत्रण, आर्थिक विकास लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड ए से एफ के पैमाने पर आधारित है।