Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जागरण पहल: खुले में शौच के खिलाफ अभियान से जुड़ीं विद्या बालन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Aug 2015 01:21 PM (IST)

    श्री पूरण चंद गुप्‍ता स्‍मारक ट्रस्‍ट की डिवीजन जागरण पहल और रेकिट बेंकिजर ने उत्‍तर प्रदेश और बिहार सरकार के साथ मिलकर ‘Changing Behaviour: Creating ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। श्री पूरण चंद गुप्ता स्मारक ट्रस्ट की डिवीजन जागरण पहल और रेकिट बेंकिजर ने उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के साथ मिलकर ‘Changing Behaviour: Creating Sanitation Change Leaders’ के नाम से एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। इसका उदघाटन लखनऊ में बॉलीवुड हीरो और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, बिहार के केंद्रीय मंत्री श्रवण कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया।

    इस प्रोजेक्ट का मकसद उत्तर प्रदेश और बिहार के करीब दो सौ गांवों में खुले में शौच को समाप्त करना है। बॉलीवुड की अदाकारा विद्या बालन को इस प्रोजेक्ट की ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। इस मौके पर यहां मौजूद अन्य गणमान्य लोगों में परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती, वर्ल्ड टॉयलट ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक जैक सिम और राधेश्याम सरपंच भी शामिल थे।

    इस अवसर पर प्रोजेक्ट की ब्रांड एंबेस्डर विद्यया बालन ने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर अपने को काफी गौरवांवित महसूस कर रही हैं। बालन के मुताबिक वह पिछले दो वर्षों से खुले में शौच न करने को लेकर लोगों को जागरुक कर रही हैं।

    इस अवसर पर जागरण पहल के सीईओ आनंद मधाब समेत अन्य वक्ताओं ने भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बारिकियों को सामने रखा। इसमें आरबी दक्षिण एशिया के डायरेक्टर नीतीश कुमार दैनिक जागरण के सीईओ और एडिटर इन चीफ संजय गुप्ता, पहल के चैयरमेन एसएम शर्मा भी शामिल थे। गौरतलब है कि वर्ल्ड हैल्थ ऑगनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के करीब 600 मिलियन लोगों के घरों में टॉयलट की व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 68 फीसद घरों में टॉयलट की सुविधा नहीं है।