Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से शादी करने पर अड़ी दो बच्चों की मां , लड़के के घर पहुंच मचाने लगी 'हाय-तौबा'; घंटों चला ड्रामा

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 07:19 PM (IST)

    Ratlam News मध्य प्रदेश में एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को 17 वर्षीय लड़के के शोषण और शादी के दबाव के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला पहले दो बार शादी कर चुकी है और पिछले एक साल से लड़के का शोषण कर रही थी।

    Hero Image
    महिला को शादी का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    पीटीआई, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को 17 वर्षीय लड़के का कथित तौर पर शोषण करने और उस पर शादी का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

    यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें महिला की 14 साल की बेटी और नौ साल का बेटा है। पुलिस ने बुधवार को इस घटना की जानकारी दी है।

    हाट की चौकी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    अतीत में दो बार शादी कर चुकी महिला

    जानकारी सामने आई हैं महिला की दो बार शादी हो चुकी है। वह पिछले एक साल से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़के का कथित तौर पर 'शोषण' कर रही थी। लड़के के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह अक्सर लड़के को अपने घर बुलाती थी और धमकी देकर उस पर शादी करने का दबाव बनाती थी। आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 22 साल पहले भी हो चुका 'राजा रघुवंशी' जैसा हत्याकांड, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में पुलिस के छूट गए थे पसीने; पढ़ें सनसनीखेज क्राइम कहानी