Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, FIR के बाद अब संसद में उठेगा अभद्र टिप्पणी का मामला

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:16 AM (IST)

    यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ सकती है। दरअसल इंडियाज गॉट लेटेंट शो में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को आईटी और संचार की स्थायी समिति में उठाएंगी। उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कहा इसमें अश्लील सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है।

    Hero Image
    रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट है। इस शो के कई वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को अभद्र टिप्पणी करते देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने रणवीर और समय के इन वीडियोज को काफी ज्यादा आपत्तिजनक पाया है और इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई होने की बात कही है।

    संसद में उठेगा अभद्र टिप्पणी का मुद्दा

    अब रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं, उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला संसद में उठेगा। राजनीतिक पार्टियां यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।

    शिवसेना(यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "वो इस मुद्दे को आईटी और संचार स्थायी समिति के सामने उठाएंगी। उन्होंने कहा, इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील, ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है"।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी

    सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, मैं एक सांसद के रूप में आईटी और संचार की स्थायी समिति में इंडियाज गॉट लेटेंट नामक शो के मुद्दे को उठाऊंगी। इस शो में अश्लील और ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है। हमें सीमाएं तय करने की जरूरत है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म युवाओं के दिमाग को प्रभावित करते हैं।

    रणवीर इलाहाबादिया के बारे में उन्होंने लिखा, "यह शो पूरी तरह से बकवास सामग्री को कंटेंट के रूप में पेश कर रहा है। रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को कॉमेडी पैनल में अन्य लोगों द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया, यह अस्वीकार्य है"।

    वारिस पठान ने भी उठाए सवाल

    प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा असदुद्दीन ओवौसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने भी सवाल उठाए हैं।

    उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर कहा, "उनका बयान बहुत ही आपत्तिजनक है, वेस्टर्न कल्चर में भी ऐसा नहीं हो रहा है, जो यहां चल रहा है। उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। रणवीर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल माता-पिता के लिए किया है, यह शर्म की बात है"।

    'इंडियन कल्चर बचा लो,' B Praak ने कैंसिल किया Ranveer Allahbadia का पॉडकास्ट, स्टैंडअप कॉमेडियंस से लगाई गुहार