रणवीर इलाहाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, FIR के बाद अब संसद में उठेगा अभद्र टिप्पणी का मामला
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें और बढ़ सकती है। दरअसल इंडियाज गॉट लेटेंट शो में उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे को आईटी और संचार की स्थायी समिति में उठाएंगी। उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर कहा इसमें अश्लील सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जा रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट है। इस शो के कई वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को अभद्र टिप्पणी करते देखा जा रहा है।
लोगों ने रणवीर और समय के इन वीडियोज को काफी ज्यादा आपत्तिजनक पाया है और इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक ने मामले का संज्ञान लिया और सख्त कार्रवाई होने की बात कही है।
संसद में उठेगा अभद्र टिप्पणी का मुद्दा
अब रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं, उनके द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला संसद में उठेगा। राजनीतिक पार्टियां यूट्यूबर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
शिवसेना(यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "वो इस मुद्दे को आईटी और संचार स्थायी समिति के सामने उठाएंगी। उन्होंने कहा, इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील, ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है"।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, मैं एक सांसद के रूप में आईटी और संचार की स्थायी समिति में इंडियाज गॉट लेटेंट नामक शो के मुद्दे को उठाऊंगी। इस शो में अश्लील और ईशनिंदा वाली सामग्री को कॉमेडी के रूप में पेश किया जाता है। हमें सीमाएं तय करने की जरूरत है, क्योंकि ये प्लेटफॉर्म युवाओं के दिमाग को प्रभावित करते हैं।
Any abusive language in the name of comedy content crosses limits is not acceptable . You get a platform, that doesn't mean that you will utter anything. He is someone with millions of subscribers, every political has sat in his podcast. PM has given him an award... As a member…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) February 10, 2025
रणवीर इलाहाबादिया के बारे में उन्होंने लिखा, "यह शो पूरी तरह से बकवास सामग्री को कंटेंट के रूप में पेश कर रहा है। रणवीर इलाहाबादिया द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को कॉमेडी पैनल में अन्य लोगों द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया, यह अस्वीकार्य है"।
वारिस पठान ने भी उठाए सवाल
प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा असदुद्दीन ओवौसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर कहा, "उनका बयान बहुत ही आपत्तिजनक है, वेस्टर्न कल्चर में भी ऐसा नहीं हो रहा है, जो यहां चल रहा है। उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। रणवीर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल माता-पिता के लिए किया है, यह शर्म की बात है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।