Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती को ईडी का समन, होगी पूछताछ; मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 10:59 PM (IST)

    ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेता राणा दग्गुबाती प्रकाश राज विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोप है कि इन कलाकारों ने जंगली रम्मी जीतविन और लोटस 365 जैसे सट्टेबाजी एप को बढ़ावा दिया था।

    Hero Image
    राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, हैदराबाद। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के तहत ईडी ने अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को पूछताछ के लिए तलब किया है।

    सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ईडी ने दग्गुबाती को 23 जुलाई को हैदराबाद स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा है। प्रकाश राज को 30 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, वहीं देवरकोंडा को छह अगस्त और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को तलब किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्या लगा है आरोप?

    आरोप है कि इन फिल्मी कलाकारों ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों को बढ़ावा दिया था। बताया जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी इन फिल्मी कलाकारों के पेश होने पर मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत उनके बयान दर्ज करेगी। ईडी ने पांच राज्यों में दर्ज पुलिस प्राथमिकी के आधार पर इन अभिनेताओं और कई अन्य मशहूर हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    किन सट्टेबाजी एप को दिया बढ़ावा?

    सूत्रों के अनुसार आशंका है कि इन हस्तियों ने जंगली रम्मी, जीतविन, लोटस 365 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी एप को बढ़ावा दिया। ये अवैध आनलाइन सट्टेबाजी और जुए के प्लेटफार्म निर्दोष लोगों की उनकी मेहनत की कमाई को धोखे से हड़प रहे हैं और करोड़ों रुपये के करों से भी बच रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्जदार हुआ डिग्रीधारक युवक, बनना चाहता था करोड़पति… बन गया चोर, गिरफ्तार