ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्जदार हुआ डिग्रीधारक युवक, बनना चाहता था करोड़पति… बन गया चोर, गिरफ्तार
विकासनगर में एक डी फार्मा डिग्री धारक युवक को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार युवक ऑनलाइन गेम के चक्कर में कर्जदार हो गया था और करोड़पति बनने की चाहत में उसने चोरी की। आरोपित अब्दुस समद देहरादून का निवासी है। उसने कर्ज चुकाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई थी और सहारनपुर में बेचने जा रहा था।

जागरण संवाददाता, विकासनगर। कोतवाली सहसपुर पुलिस ने डी फार्मा डिग्री धारक युवक को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ऑनलाइन गेम के चक्कर में कंगाल हो गया, उस पर काफी कर्जा हो गया।
गेम खेलकर अचानक करोड़पति बनने की चाहत ने उसे चोर बना दिया। आरोपित की पहचान अब्दुस समद निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर पटेलनगर देहरादून के रूप में हुई है।
कोतवाली सहसपुर में 26 जून को आशीष पांडे पुत्र संतोष पांडे निवासी शंकरपुर सहसपुर ने तहरीर दी थी। पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर शंकरपुर रोड स्थित एक मल्टी स्टोर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए।
सूचना के आधार पर कोतवाली सहसपुर में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे पुलिस को सुराग हाथ लगे।
पुलिस टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश बार्डर पर स्थित सहसपुर कोतवाली की दर्रारीट चेकपोस्ट से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ अब्दुस समद निवासी आर्केडिया ग्रांट गोरखपुर पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के अनुसार, पूछताछ में आरोपित अब्दुस समद ने बताया कि उसने वर्ष 2023 में झाझरा स्थित एक कालेज से डी फार्मा की पढ़ाई की थी। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत पड़ गई।
गेम खेलकर शॉर्टकट में पैसे कमाने के लालच में उसने काफी रकम खर्च किए। इस कारण वह कर्जदार हो गया। कर्ज चुकाने के लिए उसने मोटरसाइकिल चोरी की योजना बनाई और शंकरपुर रोड से बाइक चोरी कर ली। मोटरसाइकिल बेचने के लिए वह सहारनपुर जा रहा था, लेकिन चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।