Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द रामेश्वरम कैफे' के खाने में मिला था कीड़ा, अब शिकायत करने वालों पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप; 25 लाख रुपये मांगे

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:54 PM (IST)

    बेंगलुरु एयरपोर्ट पर द रामेश्वरम कैफे में खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद रेस्टोरेंट ने शिकायतकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। रेस्टोरेंट के अनुसार शिकायतकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि ऐसा न करने पर वे वीडियो वायरल कर देंगे।

    Hero Image
    बेंगलुरु एयरपोर्ट स्थित आउटलेट पर हुआ था हंगामा (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट के खाने में कीड़ा मिलने की शिकायत के बाद अब ब्रांड ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी है। ब्रांड का कहना है कि शिकायतकर्ताओं ने झूठे आरोप लगाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला प्रसिद्ध साउथ इंडियन रेस्टोरेंट चेन 'द रामेश्वरम कैफे' का है। गुरुवार को इस रेस्टोरेंट के बेंगलुरु एयरपोर्ट स्थित आउटलेट पर एक ग्राहक ने खाने में कीड़ा मिलने का आरोप लगाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

    25 लाख रुपये की डिमांड की

    अब रेस्टोरेंट ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए बयान जारी किया है। 'द रामेश्वरम कैफे' ने कहा कि 5-7 लोगों के एक ग्रुप ने परोसे गए खाने में कीड़ा मिलने का आरोप लगाया और फिर इसके बाद हंगामा खड़ा किया। ब्रांड ने कहा कि इन लोगों ने इसके बदले में मुआवजा मांगा और ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

    रेस्टोरेंट ने कहा कि ब्रांड को इनकी तरफ से एक फोन आया, जिसमें बदनामी से बचाने की एवज में 25 लाख रुपये कैश मांगे गए। रेस्टोरेंट ने कहा कि उसने पुलिस को कॉल रिकॉर्ड, चैट के स्क्रीनशॉट और अन्य जरूरी दस्तावेज सौंप दिए हैं।

    ब्लैकमेल करने का लगाया आरोप

    'द रामेश्वरम कैफे' की तरफ ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। रामेश्वरम कैफे की संस्थापक दिव्या राघव ने कहा खाने में कीड़ा मिलने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है। हमारे किसी भी आउटलेट में सुरक्षा और स्वच्छता से समझौता नहीं किया जाता।

    ब्रांड ने इसे ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने और 'द रामेश्वरम कैफे' की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया। 'द रामेश्वरम कैफे' ने कहा कि पहले भी इस तरह के कई प्रयास हुए हैं, जिसमें ग्राहकों ने खाने में पत्थर या कीड़े डालने की कोशिश की, लेकिन रंगे हाथों पकड़े गए। दिव्या राघव ने कहा कि हम धमकी या ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे।

    यह भी पढ़ें- सावन में केएफसी से नहीं होगी नॉनवेज फूड की डिलीवरी, कांवड़ यात्रा के कारण सरकार ने लगाई रोक