Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी, बिग बी, रामदेव और श्री श्री रविशंकर को पद्म विभूषण!

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 23 Jan 2015 12:05 PM (IST)

    भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर और योग गुरु बाबा रामदेव को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी। इस बीच, गृहमंत्रालय ने कहा कि सरकार ने अभी तक 2015 के पद्म पुरस्कारों की

    नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, धर्मगुरु श्री श्री रविशंकर और योग गुरु बाबा रामदेव को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी।

    इस बीच, गृहमंत्रालय ने कहा कि सरकार ने अभी तक 2015 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा नहीं की है। ये पुरस्कार हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाते हैं। मीडिया में आ रहे नाम केवल अटकलबाजी है। इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इनके अलावा बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार और पूर्व नौकरशाहों में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालास्वामी, केएस वाजपेयी, पीवी राजारमन, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे को पद्म भूषण एवं बैडमिंटन खिलाड़ी पीपी सिंधू, हॉकी टीम के कप्तान सरदारा सिंह और पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।

    पद्म पुरस्कारों की 148 लोगों की सूची में साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत का नाम भी शामिल है।

    केडी जाधव को अभी तक पद्म पुरस्कार का इंतजार

    जस्टिस वर्मा के परिजनों ने ठुकराया पद्म सम्मान