Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: 'राम हमारे पारिवारिक भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं', कर्नाटक के कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन बोले

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 06:27 PM (IST)

    Ram Mandir कर्नाटक कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ( H A Iqbal Hussain ) ने बृहस्पतिवार को कहा कि राम उनके परिवार के भगवान हैं और वह उनके भक्त हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कर्नाटक कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने कहा- 'मैं राम भक्त हूं' (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राम उनके 'परिवार के भगवान' हैं और वह उनके भक्त हैं। रामनगर के विधायक ने यह भी कहा कि वह 'रामोत्सव' को 'भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके' से मनाएंगे। हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं। मैं सभी देवताओं की पूजा करता हूं और उनका स्वागत करता हूं। इसमें कोई दो राय नहीं है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश और राम की पूजा करते रहे हैं। हुसैन ने कहा, "मैंने सभी राजनीतिक दलों के साथ भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से भक्तिपूर्वक 'रामोत्सव' मनाने का फैसला किया है।"

    'कांग्रेस की एक विचारधारा, प्रतिबद्धता और अनुशासन'

    अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक फायदे के लिए कुछ करते हैं लेकिन कांग्रेस कभी भी लोगों को बांटने के लिए भगवान और धर्म का इस्तेमाल नहीं करती। हुसैन ने कहा, "कांग्रेस की एक विचारधारा, प्रतिबद्धता और अनुशासन है, जिसका मैं पालन करता हूं।"

    'हम राम समेत सभी देवताओं की पूजा करते हैं'

    चुनावी वर्ष में अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक पर एक प्रश्न के उत्तर में, उन्होंने केवल इतना कहा, "यह उन (भाजपा) पर छोड़ दिया गया है।"

    हुसैन ने कहा, "हम राम समेत सभी देवताओं की पूजा करते हैं। उनके लिए यह नया हो सकता है लेकिन हमारे लिए नहीं। हमारे लिए राम हमारे पारिवारिक देवता हैं और हमारे पास पूजा कक्ष है। वे राजनीति के लिए राम का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम नहीं हैं।"

    यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस राज्य में होगी सरकारी छुट्टी? बीजेपी MLA के बाद अब मंत्री ने भी की मांग

    यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: मीनाक्षी अम्मन मंदिर के मार्गाजी अष्टमी महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब, महिलाओं के रथ खींचने वाला वीडियो हुआ वायरल