Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस राज्य में होगी सरकारी छुट्टी? बीजेपी MLA के बाद अब मंत्री ने भी की मांग

    Updated: Thu, 04 Jan 2024 01:19 PM (IST)

    Consecration of Ayodhya Ram Temple अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को है। महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सीएम ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर सरकारी छुट्टी की मांग (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन महाराष्ट्र में सरकारी छुट्टी घोषित किए जाने की मांग अब तेज हो रही है। राज्य सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रदेश में 22 जनवरी के दिन पब्लिक हॉलिडे घोषित किए जाने की मांग की। बता दें कि इससे पहले बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने ऐसी मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम एकनाथ शिंदे को लिखी चिट्ठी

    मंगल प्रभात लोढ़ा ने सीएम एकनाथ शिंदे को एक चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने पूरे राज्य में 'दीपोत्सव' मनाने का निर्देश दिए जाने की भी मांग की है।

    बीजेपी विधायक भी कर चुके हैं मांग

    बीजेपी विधायक अतुल भातखलकर ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने सरकारी और निजी दोनों स्तर पर छुट्टी की मांग की थी। विधायक का कहना था कि छुट्टी होने से यह सुनिश्चित होगा कि हर कोई कार्यक्रम देख सकेगा।

    ये भी पढ़ें:

    यहां भी आएंगे श्रीराम... बिहार के इस गांव में मुसलमान भी करा रहे श्रीरामजानकी मंदिर का निर्माण, आर्थिक रूप से भी दे रहे सहयोग