Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसदों की बैठक बीच में छोड़कर चले गए राज्यसभा सभापति; जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

    शुक्रवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बीच में छोड़कर चले गए। सूत्रों की मानें तो शिष्टाचार का पालन नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर राज्यसभा के सभापति ने यह कदम उठाया था। माना जा रहा है कि विपक्ष डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र और मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा चाहता था। इसी वजह से इस बैठक में पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच में मतभेद देखने को मिला।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    सांसदों की बैठक बीच में छोड़कर चले गए राज्यसभा सभापति। (पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक बीच में छोड़कर चले गए। सूत्रों के अनुसार शिष्टाचार का पालन नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर सभापति ने यह कदम उठाया।

    वहीं, एक विपक्षी नेता के अनुसार डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र (ईपिक) नंबरों पर चर्चा और विधेयकों को संसदीय समितियों में भेजने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच मतभेद के कारण सभापति बैठक बीच में छोड़कर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों बैठक छोड़कर निकले धनखड़

    हालांकि, राज्यसभा सूत्रों ने कहा कि ईपिक मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। धनखड़ ने वाकआउट करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि सरकार और विपक्षी सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने रुख पर अड़े रहे। बीएसी की बैठक आगामी सप्ताह के लिए उच्च सदन के कार्ययोजना पर निर्णय लेने के लिए बुलाई गई थी।

    मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा चाहता है विपक्ष

    वरिष्ठ विपक्षी नेता के अनुसार विपक्ष के सांसद चाहते थे कि सरकार ईपिक कार्ड, मणिपुर की स्थिति जैसे मुद्दों पर बहस के लिए समय तय करे। विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे हर रोज अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दे रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई समय आवंटित नहीं किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 49 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा; जानिए अब कितना हुआ DA

    यह भी पढ़ें: Myanmar Earthquake: 'भारत हर संभव मदद देने के लिए तैयार', म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से तबाही पर पीएम मोदी का आश्वासन