Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में राजस्थान की विधायक घायल, पसलियों में हुआ फ्रैक्चर; PA और ड्राइवर को भी आई चोटें

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:47 AM (IST)

    राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में घायल हो गईं। उनकी कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उन्हें और उनके पीए व ड्राइवर को चोटें आईं। दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर है और उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हालचाल जाना।

    Hero Image
    पीए जय के सिर में चोटें आईं जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हैं (फोटो: जेएनएन)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी के पास हुआ। दीप्ति की कार को एक अन्य वाहन ने कट पर टर्न लेते समय टक्कर मार दी। कार में उनके साथ पीए जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे, जो घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों को तुरंत गीतांजलि हॉस्पिटल, उदयपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दीप्ति माहेश्वरी की पसलियों में फ्रैक्चर आया है और उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है, हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं। उनके पीए जय के सिर में चोटें आईं जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र भी घायल हैं। परिवारजनों ने बताया कि आज उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

    भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचे

    हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता हॉस्पिटल पहुंचने लगे। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी और प्रवक्ता गोविंद दीक्षित ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना।

    एक्सीडेंट के बाद विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन काले रंग की कार थी, जो गुजरात नंबर की बताई जा रही है।

    गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं के मामले में राजस्थान गंभीर स्थिति में है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में नेशनल हाईवे पर 6424 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 3839 लोगों की मौतें दर्ज की गईं। दुर्घटनाओं की संख्या में राजस्थान देश में दसवें नंबर पर है, लेकिन मौतों के मामलों में चौथे स्थान पर है।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: शख्स को टक्कर मार कुएं में गिरी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत