Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फितरत में छिपा होता है गुनहगार, हम तो कलाकार हैं'

    बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव तीन दिन जेल में बिताने के बाद बुधवार को तड़के सीधे अपने पैतृक गांव कुंडरा पहुंच गए। परिजनों के साथ वक्त बिताया और गम दूर किए। पत्रकारों से यहां भी उनका सामना हुआ। सवाल-जवाब का दौर चला। बात धोखाधड़ी के आरोपों पर चली तो राजपाल के मुंह से यही निकला-गुनाह क

    By Edited By: Updated: Thu, 12 Dec 2013 02:40 AM (IST)

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव तीन दिन जेल में बिताने के बाद बुधवार तड़के सीधे अपने पैतृक गांव कुंडरा पहुंच गए। परिजनों के साथ वक्त बिताया और गम दूर किए। पत्रकारों से यहां भी उनका सामना हुआ। सवाल-जवाब का दौर चला। बात धोखाधड़ी के आरोपों पर चली तो राजपाल के मुंह से यही निकला-गुनाह की फितरत में गुनहगार छिपा होता है, हम तो कलाकार हैं..।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले धोखाधड़ी का आरोप और फिर कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसे अभिनेता राजपाल जैसे ही गांव पहुंचे, उनसे मिलने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां मीडिया से बातचीत में अपनी फिल्म अता-पता-लापता के फ्लॉप होने की खबर को निराधार बताया है। बोले, तकनीकी खामी के चलते यह फिल्म रिलीज पर ही अटकी है। फिर फ्लॉप का हल्ला समझ से परे है। दिल्ली कोर्ट में केस और जेल पर बॉलीवुड के हास्य शहंशाह ने कहा- फिल्म इंडस्ट्रीज में कर्जा नहीं लिया जाता है। फिल्म निर्माण में फाइनेंसर निवेश करते हैं। पांच करोड़ का मामला फिलहाल कोर्ट में है। उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है। हम साफ हैं तो अवश्य बेदाग होकर निकलेंगे। उन्होंने इस प्रकरण में राजनेताओं पर भी टिप्पणी से इन्कार किया। बोले, उन्हें किसी से भी कोई शिकवा-शिकायत नहीं है।

    पढ़ें: राजपाल यादव की सजा पर हाई कोर्ट ने रोक लगाई

    यादगार होगी प्रे फॉर रेन की रिलीज

    राजपाल ने अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'प्रे फॉर रेन' को बड़ी उपलब्धि बताया। बोले, जिस दिन भी यह फिल्म रिलीज होगी, वह यादगार होगा। फिल्म 'प्रे फार रेन' के माध्यम से उन्हें विश्व पटल पर अभिनय का मौका मिला है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर