Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री के निरीक्षण से खुली स्वच्छता अभियान की पोल

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 08:21 AM (IST)

    देशभर में स्वच्छता अभियान को शुरू हुए करीब डेढ़ महीने बीत गए हैं। अभियान से राजधानी की सूरत कितनी बदली? इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी के विभिन्न विभागों व पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। देशभर में स्वच्छता अभियान को शुरू हुए करीब डेढ़ महीने बीत गए हैं। अभियान से राजधानी की सूरत कितनी बदली? इसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी के विभिन्न विभागों व पुलिस थानों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ उपराज्यपाल नजीब जंग व पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी भी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंदगी दिखी, जमकर लगाई लताड़

    एलएनजेपी अस्पताल के ठीक सामने स्थित उत्तरी जोन निगम कार्यालय के आसपास गंदगी पाए जाने और वहां की सभी स्ट्रीट लाइटें खराब पाए जाने पर गृहमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद अस्पताल परिसर के बाहर कूड़े का अंबार देखकर गृहमंत्री उखड़े नजर आए। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की भी जमकर क्लास लगाई। गृहमंत्री ने अस्पताल के पीछे की तरफ स्थित झुग्गी इलाके का भी निरीक्षण किया। वहां भी जगह-जगह गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।

    इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

    सफाई में कमी पाए जाने पर गृहमंत्री ने निगम के उत्तरी जोन के सेनिटेशन सुपरिटेंडेंट मोहन सिंह को निलंबित कर दिया। डिप्टी कमिश्नर सिटी जोन हेमेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर अपने मूल कैडर आइआरटीएस में भेज दिया गया। जबकि डीसी हेल्थ सिटी जोन आइएएस पद्मा जायसवाल का तबादला अन्य जगह कर दिया गया।

    इससे पहले राजनाथ कनॉट प्लेस के पास स्थित शिवाजी स्टेडियम बस अड्डा गए। वहां साफ-सफाई तो थी लेकिन संतोषजनक नहीं। उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए। वहां प्रवेश द्वार के पास सुलभ शौचालय के पास निरीक्षण किया। उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि वे और बेहतर सफाई रखें। इस दौरान टैक्सी चालकों ने कहा कि उन्हें पीने के पानी की दिक्कत है और बैठने के लिए व्यवस्था नहीं है। इस पर राजनाथ ने समस्याएं जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

    पुलिस थाने के सारे कैमरे थे खराब

    गृहमंत्री मध्य जिला के पहाड़गंज थाने भी गए। वहां सफाई तो ठीक थी, लेकिन थाने के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर सारे कैमरे खराब पाए गए। लिहाजा सुरक्षा की खामियों को लेकर राजनाथ सिंह ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली और सुधार लाने के निर्देश दिए।

    पढ़ेंः विकास चाहते हैं तो हिंसा छोड़ें नक्सलीः राजनाथ