Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इजरायल और भारत एक-दूसरे की अहम रक्षा परियोजनाओं को देंगे बढ़ावा: राजनाथ सिंह

    By Preeti GuptaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 08:20 AM (IST)

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ बातचीत की है। इजराइल और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे। साथ ही उन्होंने सैन्य हार्डवेयर के साझे-विकास से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं पर भी चर्चा की। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    इजरायल-भारत एक-दूसरे की अहम रक्षा परियोजनाओं को देंगे बढ़ावा: राजनाथ सिंह

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ बातचीत की है। इजराइल और भारत एक-दूसरे के महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे। दोनों नेताओं ने सैन्य हार्डवेयर के साझे-विकास से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा की। इजरायल के रक्षा मंत्री बनने के बाद योआव और राजनाथ के बीच यह पहली मुलाकात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देश रक्षा परियोजनाओं को देंगे मजबूती

    रक्षा मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय रंक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण और घरेलू निर्माण में भारत की प्राथमिकता को रेखांकित किया है। मंत्रालय ने कहा है कि रक्षा मंत्री ने भारत में एक विश्व स्तरीय रक्षा उत्पादन की स्थिति में इजरायली उद्योगों के सहयोग को स्वीकार किया है।तो वहीं इजरायल को विशेष रूप से विशिष्ट प्रौद्योगिकी में सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम में निवेश को और मजबूत करने का निमंत्रण भी दिया है।

    भारत, इजरायल के साथ संबंधों को देता है प्राथमिकता

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल के रक्षा मंत्री मेजर जनरल योआव गैलेंट के साथ बातचीत कर प्रसन्नता हुई। तो वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारत इजरायल के साथ अपने संबंधों को भारत प्राथमिकता देता है। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने की दिशा में उनके साथ काम करने की आशा है। राजनाथ ने कहा- उन्होंने भारत में विश्व स्तरीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग ईको सिस्टम के लिए इजरायली उद्योगों के सहयोग के बारे में चर्चा की है।

    इजरायल-भारत की कंपनियों के बीच रक्षा मंत्री ने MU पर किए हस्ताक्षर

    इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने ट्वीट कर कहा कि दोनों पक्ष महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को प्रोत्साहित करेंगे। भारत और इजरायल ने हाल ही में अपने कूटनीतिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे किए हैं। इसलिए दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे। तो वहीं भारत ने अपने बयान में कहा है कि राजनाथ सिंह ने हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न एयरो इंडिया के दौरान भारत और इजरायल की कंपनियों के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर को लेकर प्रसन्नता जाहिर की।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: होली से पहले इन इलाकों में चढ़ेगा पारा, IMD का पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान

    पीएम ने की थी इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत

    गौरतलब है कि जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझीदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

    यह भी पढ़ें-  भारत में US व रूस के बीच खींची तलवारें, सर्गेई लावरोव बोले- जी-20 में इराक युद्ध पर पहले क्यों नहीं हुई चर्चा?

    comedy show banner
    comedy show banner