Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्तों को नया आयाम देने इजरायल जाएंगे राजनाथ

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 24 Oct 2014 12:15 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले माह चार दिनी यात्रा पर इजरायल जाएंगे। द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए यह यात्रा हो रही है। सिंह 6 नवंबर को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे। कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि जून 2000 में लालकृष्ण आडवाणी की तेल अवीव यात्रा के बाद किसी भारतीय गृहमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा हो

    यरुशलम। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले माह चार दिनी यात्रा पर इजरायल जाएंगे। द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए यह यात्रा हो रही है। सिंह 6 नवंबर को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे।

    कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि जून 2000 में लालकृष्ण आडवाणी की तेल अवीव यात्रा के बाद किसी भारतीय गृहमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा होगी। हाल ही में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के मौके पर नेतन्याहू से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में नेतन्याहू ने कहा था कि दोनों देशों के संबंधों में असीमित सहयोग की संभावना है। नेतन्याहू विश्व के पहले नेता हैं, जिन्होंने चुनाव में जीत के बाद मोदी को फोन कर बधाई दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोसेफ की भारत यात्रा पूर्ण

    इस बीच इजरायल के सुरक्षा सलाहकार जोसेफ कोहेन की तीन दिनी भारत यात्रा बुधवार को पूर्ण हो गई। जोसेफ ने भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों देशों के साझा चुनौतियों और उनसे निपटने के उपायों पर चर्चा की। इजरायल ने सभी क्षेत्रों में व्यापक सहयोग की इच्छा जताई है।

    वार्ता अगले माह

    दोनों देश अगले माह विदेश मंत्रालय स्तर की वार्ता भी आयोजित कर रहे हैं। नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाली इस वार्ता के लिए विदेश सचिव [पूर्वी देश] अनिल वाधवा इजरायल जाएंगे। भारत इजरायल का सबसे बड़ा रक्षा उपकरण आयातक तथा गोला-बारूद और हथियार खरीददार है। दोनों देशों के बीच आतंकवाद के मुकाबले के लिए संयुक्त कार्यकारी समूह भी है।

    पढ़े: इजरायल को भारत से संबंधों पर प्रभाव नहीं पड़ने की उम्मीद

    कोई भी देश आतंकी हमले सहन नहीं करेगा: ओबामा