Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रीय स्तर पर कम्यूनिटी पोलिसिंग की जरूरत

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jan 2016 03:27 PM (IST)

    कम्यूनिटी पोलिसिंग पर नेशनल कॉन्क्लेव को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। कोवलम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता से बेहतर संवाद स्थापित करना ही बेहतर पोलिसिंग है। इसके लिए पुलिस महकमे के छोटे बड़े सभी अधिकारियों को संवेदनशील होने की जरूरत है।

    कोवलम (केरल)। कम्यूनिटी पोलिसिंग पर नेशनल कॉन्क्लेव को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया। कोवलम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता से बेहतर संवाद स्थापित करना ही बेहतर पोलिसिंग है। इसके लिए पुलिस महकमे के छोटे बड़े सभी अधिकारियों को संवेदनशील होने की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर कम्यूनिटी पोलिसिंग को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि देश से अपराध के सफाए के लिए लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है। एक ऐसे माहौल को बनाने पर बल देना चाहिए ताकि लोग अपनी छोटी छोटी दिक्कतों को पुलिस से बताने में न हिचकें। पुलिस को भी अपने आप में बदलाव करना चाहिए ताकि वो देश निर्माण में सक्रिय योगदान कर सकें।

    पश्चिम बंगाल में मां, माटी और मानुष सुरक्षित नहीं: राजनाथ सिंह