Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा लेगी बंगाल में बदलाव की गारंटी : राजनाथ

    By Lalit RaiEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2016 06:41 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में आनन-फानन आमूलचूल परिवर्तन की बात हम नहीं कहते, लेकिन सत्ता मिलने पर पांच साल के भीतर बदलाव की गारंटी लेते हैं।

    जागरण संवाददाता, खड़गपुर (प.मेदिनीपुर)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में आनन-फानन आमूलचूल परिवर्तन की बात हम नहीं कहते, लेकिन सत्ता मिलने पर पांच साल के भीतर बदलाव की गारंटी लेते हैं।

    बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत गढ़वेत्ता के फुटबॉल मैदान में जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने ये बातें कहीं। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, जिलाध्यक्ष धीमान कोले और गढ़वेत्ता विधानसभा सीट से दलीय उम्मीदवार प्रदीप लोधा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी सरकार पर व्यंग्य कसते हुए राजनाथ ने कहा कि इनके कार्यकाल में राज्य में उद्योग-धंधे बंद हो गए और केवल बम बनाने की फैक्ट्रियां बढ़ी हैं। हम दावा करते हैं कि सत्ता में आने के बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी ऐसी फैक्ट्रियां चलाने की। बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या पर बोलते हुए राजनाथ ने कहा कि यह गंभीर समस्या बनती जा रही है, इसलिए सत्ता में आने के बाद हम सबसे पहले बांग्लादेश की सीमा सील कर देंगे।

    जिससे समस्या कम की जा सके। उन्होंने समन्वय की समस्या पर बोलते हुए कहा कि केंद्र में हमारी सरकार है, लेकिन राज्यों में न होने से गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है, इसलिए पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बननी जरूरी है।

    यूपी में नेतृत्व को लेकर कोई लड़ाई नहीं : राजनाथ सिंह