Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय परिवार ही नहीं देंगे कट्टरपंथी होने की इजाजतः राजनाथ

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2015 04:11 PM (IST)

    वतन को जानो कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे छात्रों के दल को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें आतंकी संगठन आइएसआइएस से ज्यादा खतरा नहीं लगता क्योंकि यहां के पारिवारिक मूल्य ही अपने बच्चों को कट्टर होने की इजाजत नहीं देते

    नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्हें आतंकी संगठन आइएसआइएस से ज्यादा खतरा नहीं लगता क्योंकि हिंदुस्तान में ऐसे पारिवारिक मूल्य हैं कि वो खुद ही अपने बच्चों को कट्टरपंथी होने की इजाजत नहीं देंगे। राजनाथ सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला किसी भी धर्म का व्यक्ति चाहे वो हिंदु हो, मुसलमान हो, सिख हो या ईसाई हो वो कभी भी अपने बच्चों को कट्टरपंथी नहीं होने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    वतन को जानो कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न प्रांतो, उनकी संस्कृतियों और उनके रहन सहन को जानने के लिए जम्मू-कश्मीर से निकले करीब 250 छात्र-छात्राओं के दल को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ये बाते कहीं।

    आपको बता दें कि यूथ फॉर एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत इन छात्रों को देश के कई हिस्सों में जाने का और वहां की संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा। ये दल आगरा, दिल्ली, देहरादून और देश के दूसरे प्रांतों में भी जाएगा। इसके अलावा इन बच्चो को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलने का अवसर मिलेगा।

    पढ़ें- ISIS की महिला सदस्यों की दरिंदगी, स्तन पान करा रही मां की बर्बर हत्या