Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISIS की महिला सदस्‍यों की दरिंदगी, स्‍तन पान करा रही मां की बर्बर हत्‍या

    By Manoj YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2015 01:12 PM (IST)

    आईएस की महिला आतंकियों ने एक मां का शरीर क्ष‍त-विक्षत कर बर्बरता से इसलिए हत्‍या कर दी क्‍योंकि वह बेटे को स्‍तनपान करा रही थी।

    रक्का। बर्बर आतंकी संगठन में शामिल महिलाएं भी खुद जल्लाद से कम नहीं हैं। उन्होंने एक मां का शरीर क्षत-विक्षत कर बर्बरता से इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह अपने बेटे को स्तनपान करा रही थी।

    निर्दोष महिला ने अपने बेटे को अपने बुर्के के नीचे छिपा रखा था। मगर, अल-खांसा ब्रिगेड की महिला सदस्यों ने देख लिया कि महिला बुर्के के अंदर बच्चे को छिपाकर अपना दूध पिला रही थी। इसके बाद उन्होंने उस मां को इसकी बर्बर सजा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया के रक्का में रहने वाली आइशा अब दक्षिणी तुर्की में रहती हैं। उन्होंने बताया कि आईएस की महिला सदस्य ने मां से बच्चे को लिया और दूसरी सदस्य के हवाले कर दिया। इसके बाद उसने बच्चे की मांग की बेदर्दी से हत्या कर दी।

    खौफनाक, बात यह है कि आईएस का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया साइट्स में बताया गया है कि महिला के मरने से पहले उसके अंग क्षत-विक्षत किए गए थे। अल-खांसा एक स्पेशल ब्रिगेड है, जिसे आतंकी संगठन के कट्टर विचारों को लागू कराने के लिए बनाया गया है।

    यह ब्रिगेड इस्लामिक नियमों का उल्लंघन करने वाली महिलाओं को पकड़कर सजा देती है और लड़कियों को सेक्स स्लेव बनने के लिए मजबूर करता है। माना जा रहा है कि इस ब्रिगेड में कम से कम 60 ब्रिटिश महिलाएं बतौर सदस्य शामिल हैं।