राजनाथ सिंह ने की ब्रिटिश रक्षा मंत्री बेन वालेस से टेलीफोन पर बातचीत, रक्षा संबंध बढ़ाने पर दिया जोर
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिटिश समकक्ष बेन वालेस से बातचीत की। टेलीफोन पर हुई बातचीत को रक्षा मंत्री ने सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताया। कहा कि इसका लक्ष्य भविष्य में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाना था।

नई दिल्ली, पीटीआइ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष बेन वालेस से बातचीत की। इस दौरान द्विपक्षीय रक्षा औद्योगिक सहयोग, विशेष रूप से भारत में सैन्य हार्डवेयर का सह-विकास और सह-उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई। औद्योगिक सहयोग बढ़ाने का उल्लेख करते हुए राजनाथ ने कहा कि साझेदारी के संभावित क्षेत्रों की पहचान की गई है। हालांकि, उन्होंने इसका विस्तृत विवरण नहीं दिया।
राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा मंत्री से की बात
टेलीफोन पर हुई बातचीत को रक्षा मंत्री ने सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताया। कहा कि इसका लक्ष्य भविष्य में द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाना था। राजनाथ ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस के साथ बात कर खुशी हुई। बातचीत सौहार्दपूर्ण, सकारात्मक और द्विपक्षीय संबंध को भविष्य में बढ़ाने पर केंद्रित थी। हमने वर्तमान रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संपर्कों को लेकर संतोष प्रकट किया।'
औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर हुई चर्चा: राजनाथ सिंह
अपनी बातचीत में क्षेत्रीय घटनाक्रमों और हिंद-प्रशांत से जुड़े विषय सहित रक्षा एवं सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की और सहयोग के संभावित क्षेत्रों की पहचान की।
यह भी सुझाव दिया कि ब्रिटिश कंपनियों को भारत की विकास गाथा का हिस्सा बनना चाहिए और भारत में सह-विकास एवं सह-उत्पादन में हिस्सा लेना चाहिए। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, दोनों मंत्रियों ने वर्तमान रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संपर्कों पर संतोष प्रकट किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।