एफसीआइ घोटाले के मामले में 50 स्थानों पर CBI का छापा, पिछले महीने दर्ज की गई थी FIR
CBI के छापे में एफसीआइ अधिकारियों चावल मिल मालिकों और आढ़तियों के अवैध गठजोड़ से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों से एफसीआइ में कम गुणवत्ता के अनाजों की खरीद राइस मिल मालिकों से चावल खरीद में हेराफेरी और हर स्तर पर रिश्वत की लेन-देन की पुष्टि होती है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। पंजाब में अनाज खरीद के दौरान एफसीआइ में संस्थागत भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ ने 50 स्थान पर छापा मारा। इसके पहले सीबीआइ 99 स्थानों पर छापा मार चुकी है। सीबीआइ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले छापे के दौरान मिले दस्तावेजों और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार की कार्रवाई की गई है।
अवैध गठजोड़ से जुड़े अहम दस्तावेज मिले
सीबीआइ के अनुसार मंगलवार के छापे में एफसीआइ अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और आढ़तियों के अवैध गठजोड़ से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों से एफसीआइ में कम गुणवत्ता के अनाजों की खरीद, राइस मिल मालिकों से चावल खरीद में हेराफेरी और हर स्तर पर रिश्वत की लेन-देन की पुष्टि होती है।
Video: NIA Raids: Punjab-Haryana समेत 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर NIA का छापा। कई राज्यों में IT की Raid
लगभग छह महीने तक चले गुप्त आपरेशन के बाद सीबीआइ ने 10 जनवरी को 74 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी, जिनमें एफसीआइ के मौजूदा और सेवानिवृत अधिकारी भी शामिल हैं।
बता दें इससे पहले भी FCI में घोटाले को लेकर देश के कई राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। सीबीआई ने इस मामले में एफसीआई के डीजीएम को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।