Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी को नहीं, खुद को पीएम के तौर पर पेश कर रहे हैं राजनाथ: लालू

    By Edited By:
    Updated: Sat, 03 May 2014 07:57 AM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा लालू को कांग्रेस से डरा हुआ बताने के एक दिन बाद शुक्रवार को लालू ने राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि खुद को देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखा रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव तो कांग्रेस के तोते की तरह बातें करते हैं।

    पटना। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा लालू को कांग्रेस से डरा हुआ बताने के एक दिन बाद शुक्रवार को लालू ने राजनाथ सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि खुद को देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर दिखा रहे हैं। इसके जवाब में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव तो कांग्रेस के तोते की तरह बातें करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुसैन ने लालू और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा और चुनाव घोषित हो जाने के बाद उनको जमानत पर रिहा करवा लिया, जिससे वह चुनाव प्रचार कर सकें। उन्होंने कहा कि इसलिए ही वह कांग्रेस के तोते की तरह बोल रहे हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को राजनाथ सिंह ने राजद प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आखिर कांग्रेस से इतना क्यों डरे हुए हैं।

    पढ़ें: कांग्रेस से डरे हुए हैं लालू: राजनाथ सिंह

    मोदी को भेज देना चाहिए पाकिस्तान: लालू प्रसाद यादव