Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kedarnath Plane Crash: महाराष्ट्र के बिजनेसमैन की पत्नी और 23 महीने की बच्ची समेत मौत, पूर्व आर्मी पायलट की भी गई जान

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 04:14 PM (IST)

    Kedarnath Helicopter Crash उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 5 लोगों की जान चली गई जिसमें एक पूर्व आर्मी पायलट भी शामिल थे। राजकुमार सुरेश जायसवाल उनकी पत्नी श्रद्धा और उनकी 23 महीने की बेटी काशी केदारनाथ दर्शन के बाद गुप्तकाशी लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ। आर्यन एविएशन का बेल 407 हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

    Hero Image
    केदारनाथ हादसे में जान गंवाने वाली जायसवाल फैमिली और कैप्टन राजवीर सिंह चौहान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद आज सुबह केदार घाटी से एक और दर्दनाक घटना सामने आई। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर से आने वाला हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें आर्मी के पूर्व पायलट और महाराष्ट्र के मशहूर बिजनेसमैन भी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 वर्षीय राजकुमार सुरेश जायसवाल अपनी पत्नी श्रद्धा जायसवाल और 23 महीने की बेटी काशी राजकुमार जायसवाल के साथ केदारनाथ के दर्शन करने गए थे। सभी केदारनाथ से गुप्तकाशी वापस लौट रहे थे, तभी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

    यह भी पढ़ें- सुरक्षा सर्वोपरि है..., अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर क्या बोली बोइंग की प्रतिस्पर्धी कंपनी एअरबस?

    हेलीकॉप्टर में थे 7 लोग

    राजकुमार सुरेश अपने परिवार समेत 7 लोगों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे। यह आर्यन एविएशन का बेल 407 हेलीकॉप्टर था। आज यानी रविवार की सुबह गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें राजकुमार जायसवाल के पूरे परिवार की मौत हो गई।

    कब और कहां हुआ हादसा?

    हेलीकॉप्टर ने सुबह 05:10 बजे गुप्तकाशी से उड़ान भरी और 05:18 बजे केदारनाथ धाम पहुंचा। यहां से एक मिनट बाद 05:19 बजे हेलीकॉप्टर ने फिर से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और रास्ते में ही गौरीकुंड के पास हेलीकॉप्टर दर्घटनाग्रस्त हो गया।

    राजकुमार सुरेश जायसवाल अपनी पत्नी श्रद्धा जायसवाल के साथ। फाइल फोटो

    कैसे हुआ हादसा?

    इस हादसे की वजह खराब मौसम को माना जा रहा है। पायलट ने हेलीकॉप्टर को घाटी से बाहर ले जाने की कोशिश की, लेकिन वो मौके पर ही क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में कैप्टर राजबीर सिंह चौहान (39), विक्रम रावत (47), विनोद देवी (66), तृष्टि सिंह (19) और जायसवाल परिवार के 3 सदस्य सवार थे।

    कौन थे राजकुमार सुरेश जायसवाल?

    बता दें कि राजकुमार सुरेश जायसवाल जाने-माने बिजनेसमैन थे। महाराष्ट्र के वाणी में उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। उन्होंने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद श्रद्धा से दूसरी शादी की थी। राजकुमार सुरेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ 12 जून को केदारनाथ यात्रा के लिए निकले थे। हालांकि, उनका बेटा विवान घर पर ही था।

    कैप्टन राजवीर चौहान। फाइल फोटो

    आर्मी के पूर्व पायलट की भी मौत

    इस हेलीकॉप्टर की कमान पायलट राजवीर सिंह चौहान के हाथों में थी। राजवीर सिंह चौहान आर्मी के पूर्व पायलट रह चुके हैं, जो 15 सालों से ज्यादा समय तक आर्मी में सेवा दे चुके हैं। उन्होंने विमान को हादसे से बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो इस कोशिश में नाकाम रहे और इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- कोई 2 बार जिंदा बचा तो किसी ने जंगल में गुजारे 11 दिन, विश्वास कुमार से पहले विमान दुर्घटना में ये भी दे चुके हैं मौत को मात