सुरक्षा सर्वोपरि है..., अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर क्या बोली बोइंग की प्रतिस्पर्धी कंपनी एअरबस?
Airbus Reacts on Plane Crash अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद बोइंग की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एअरबस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एअरबस के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन शेरर ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और इस घटना को प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विमानन उद्योग में सुरक्षा को हमेशा प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद बोइंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में बोइंग की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एअरबस (Airbus on Ahmedabad Plane Crash) ने पहली बार प्लेन क्रैश पर बयान दिया है। एअरबस के सीसीओ का कहना है कि प्रतिस्पर्धा से पहले सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
एअरबस के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर क्रिश्चियन शेरर का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा सबकुछ है। भारत में हुए हादसे को हम प्रतिस्पर्धा के नजरिए से नहीं देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Ahmedabad Plane Crash: 3 दिन में महज 32 शवों की हुई पहचान, पूर्व CM विजय रूपाणी का DNA सैंपल भी हुआ मैच
एअर बस ने क्या कहा?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार क्रिश्चियन शेरर ने कहा-
यह हम सभी के लिए एक रिमाइंडर है, एविएशन इतना सुरक्षित है कि इस तरह की दुर्घटना को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्लेन क्रैश में 241 लोगों की मौत
बता दें कि अहमदाबाद में हादसे का शिकार हुआ एअर इंडिया का विमान AI 171, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल था। 12 जून की दोपहर 230 पैसेंजर्स, 10 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट के साथ इस विमान ने उड़ान भरी और चंद सेकेंड में प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 241 लोगों की जान चली गई। शुरुआत में प्लेन क्रैश की वजह इंजन का फेल होने बताया जा रहा था। हालांकि अभी विमान हादसे की सही वजह पता नहीं चली है।
बोइंग ने जांच में सहयोग का दिया भरोसा
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद बोइंग के सीईओ केली ऑर्टबर्ग ने अपनी पेरिस की उड़ान रद कर दी थी। उन्होंने प्लेन हादसे की जांच में मदद का हाथ बढ़ाया था। केली ने कहा-
सुरक्षा हमारी इंडस्ट्री की नीव है और हम जो कुछ भी करते हैं सुरक्षा को ध्यान में रखकर करते हैं। हमारे तकनीकि एक्सपर्ट्स जांच में सहयोग करने को तैयार हैं। बोइंग की टीम भारत जाने के लिए तैयार है।
ब्लैक बॉक्स से खुलेगा राज
अहमदाबाद प्लेन क्रैश की असल वजह अभी तक पता नहीं चली है। हालांकि प्लेन के ब्लैक बॉक्स को रिकवर कर लिया गया है। इस हादसे की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।