Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुजरात: राजकोट में झील में डूबने से दो सगे भाई समेत 3 बच्चों की मौत, 6-8 साल थी उम्र

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:39 PM (IST)

    गुजरात के राजकोट जिले में जामकंडोरणा तालुका के पडरिया गांव में एक दुखद घटना घटी जहाँ झील में डूबने से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। मरने वालों में भावेश डांगी (6 वर्ष) हितेश डांगी (8 वर्ष) और नितेश डांगी (7 वर्ष) शामिल हैं जिनमें से दो सगे भाई थे। पुलिस और बचाव दल ने शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    Hero Image
    राजकोट में झील में डूबने से तीन बच्चों की मौत (फोटो सोर्स- जेएनएन)

    जेएनएन, गुजरात। राजकोट के जामकंडोरणा तालुका के पडरिया गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक झील में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक, बचाव कर्मी और पुलिस कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद तैराकों ने तीनों बच्चों के शवों को झील से बाहर निकाला।

    दो बच्चें हैं सगे भाई

    मरने वालों में छह वर्षीय भावेश डांगी, 8 वर्षीय हितेश डांगी और 7 वर्षीय नितेश डांगी का नाम शामिल है। भावेश डांगी और हितेश डांगी दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।

    इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जामकंडोरणा अस्पताल भेज दिया गया है। ये बच्चे बाहरी राज्य में रहने वाले एक खेतिहार मजदूर परिवार से हैं।

    परिवार में मचा कोहराम

    झील में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों समेत तीन मासूम बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर छा गई।

    पत्नी ने पति का जबरन करवाया धर्मांतरण, मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी और फिर दी रेप की धमकी; जानें पूरा मामला