Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल यात्रियों को कुचला, दो लोगों की मौत-एक घायल

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 03:43 PM (IST)

    राजस्थान के आमेर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने दो पैदल यात्रियों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। ट्रक एक ट्रांसफार्मर से टकरा गया और उसमें आग लग गई। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को जाम कर दिया। पुलिस ने हस्तक्षेप कर जाम खुलवाया।

    Hero Image
    यह घटना गुरुवार को आमेर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के पास हुई। (फोटो सोर्स-X)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने दो पैदल यात्रियों को कुचल दिया। इसके हादसे में दोनों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ट्रक एक ट्रांसफार्मर से टकरा गया और उसमें आग लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना गुरुवार को आमेर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव के पास हुई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि पीड़ितों की पहचान शिव कुंडा तलाई निवासी शंकरलाल सैनी (32), ओमप्रकाश सैनी (40) और सोहनलाल (40) के रूप में हुई है।

    वाहन तीनों को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया

    पीड़ित अपने घरों के पास एक आटा चक्की के पास खड़े थे, तभी पत्थर लदे एक डम्पर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि वाहन तीनों को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया, फिर एक ट्रांसफार्मर से टकराया और उसमें आग लग गई।

    उन्होंने बताया कि शंकरलाल और ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोहनलाल के हाथ और पैर में कई फ्रैक्चर हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

    गुस्साये स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

    घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर जयपुर-दिल्ली राजमार्ग जाम कर दिया और भारी वाहनों की गति सीमा तय करने की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा लिया गया।

    यह भी पढ़ें: जलते अंगारों पर गरबा, नवरात्र में इस वायरल डांस को देखकर इंटरनेट यूजर्स सन्न