देशभर में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, अब इस राज्य ने कम कर दिया VAT; इतना सस्ता मिलेगा फ्यूल
आम जनता को राहत देते हुए राजस्थान में ( Rajasthan Petrol and Diesel Price ) भजनलाल शर्मा ने नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला सुनाया है। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी VAT 2 प्रतिशत कम कर दिए गए है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल 1 .40 रुपये और डीजल 1.34 रुपये सस्ता हो गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Petrol and Diesel Price reduce: आम जनता को राहत देते हुए राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बड़ा फैसला सुनाया है। राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर यानी VAT 2 प्रतिशत कम कर दिए गए है। इस घोषणा के साथ ही राज्य में पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5. 30 और डीजल 1.34 से लेकर 4.85 रुपये सस्ता हो गया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में इसकी आधिकारिक पुष्टि की है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 फीसदी की कटौती की है।
प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 2% वेट कम किया...#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/WPHIcb8ceT
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 14, 2024
देशभर में पेट्रोल का दाम?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत- 94.72 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में 104.21 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में 103.94 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम कितने हुए?
दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये हुई।
मुंबई में 92.15 रुपये
कोलकाता में 90.76 रुपये
चेन्नई में 92.34 रुपये
घटे हुए दाम शुक्रवार से होंगे लागू
इसी के साथ घटी हुई ईंधन दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी। अगर आप भी अपने शहर का पेट्रोल और डीजल के दाम पता लगाना चाहते है तो बस एक मैसेज के जरिए यह संभव है। आप अपने फोन पर SMS के जरिए रोज अपने शहर समेत अन्य राज्यों के पेट्रोल-डीजल की कीमत पता लगा सकते है। इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपना RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें https://iocl.com/petrol-diesel-price
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।