Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल पार्क में जब छोड़कर भाग गया गाइड, खूंखार जानवरों के बीच फंस गए पर्यटक, पढ़ें टाइगर सफारी की खौफनाक कहानी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:16 PM (IST)

    Ranthambore National Park राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान एक अप्रिय अनुभव हुआ। गाइड ने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर पर्यटकों को बीच जंगल में अकेला छोड़ दिया। पर्यटकों को लगभग 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा जिससे वे डर गए क्योंकि रणथंभौर खूंखार जानवरों का घर है। बाद में उन्हें रेस्क्यू किया गया।

    Hero Image
    राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को अकेला छोड़कर भागा गाइड। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, जयपुर। कल्पना कीजिए कि आप किसी नेशनल पार्क में जंगल सफारी पर जाएं और अपका उत्साह डर में तब्दील हो जाए। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में, जब कुछ टूरिसटों को बीच जंगल में छोड़कर गाइड रफूचक्कर हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटको में छोटे बच्चे, महिलाएं भी शामिल थे। सभी का आरोप है कि गाड़ी खराब होने का हवाला देकर गाइड ने उन्हें बीच जंगल में अकेले छोड़ दिया और वो 90 मिनट तक जंगल में फंसे रहे।

    खूंखार जानवरों का जंगल

    राजस्थान का रणथंभौर नेशनल पार्क कई खूंखार जानवरों का घर है। यह एक टाइगर रिजर्व भी है, जहां 60 से ज्यादा टाइगर रहते हैं। इसके अलावा इस पार्क में तेंदुओं की संख्या भी अच्छी-खासी है। साथ ही भालू और मगरमच्छ भी यहां भारी तादाद में पाए जाते हैं।

    गाइड पर लगाया आरोप

    ऐसे में रात के अंधेरे में इस घने जंगल में फंसना किसी भयानक अनुभव से कम नहीं है। पर्यटकों के अनुसार यह घटना लगभग शाम 6 बजे की है। गाइड ने पर्यटकों के साथ बदसलूकी की और गाड़ी खराब होने की बात कहकर चला गया। गाइड ने पर्यटकों से कहा कि वो कुछ देर में गाड़ी लेकर लौट रहा है, तब तक उसी जगह पर इंतजार करें।

    90 मिनट फंसे रहे पर्यटक

    पर्यटकों के अनुसार, 6 बजे से रात के 7:30 बज गए, लेकिन गाइड का कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने के साथ सभी पर्यटक बुरी तरह से डर गए। बच्चे रोने लगे। ऐसे में 7:30 बजे के बाद सभी पर्यटकों को पार्क से रेस्क्यू किया गया।

    रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अनूप के.आर के अनुसार,

    पार्क में पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। गाइड और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसने भी नियमों का उल्लंघन किया होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में ऐसी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार, सभी पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें समय पर वहां से रेस्क्यू कर लिया गया है। किसी को कोई चोट नहीं आई है।

    यह भी पढ़ें- Vice President: विपक्षी खेमे में सेंध लगाने की तैयारी में BJP? CP राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाने के पीछे ये है कारण