Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हत्या की आरोपित महिला को जमानत', राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- महिला पर अपने पांच साल के बच्चे की जिम्मेदारी

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 12:22 AM (IST)

    हत्या से जुड़े एक मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश देते हुए आरोपी महिला को जमानत दी है महिला पर दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का आरोप है।कोर्ट ने कहा- महिला एक युवा मां है जिस पर अपने 5 साल के बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी है। आरोपी की गंभीरता के आधार पर महिला को जेल में रखना अनुचित है।

    Hero Image
    राजस्थान हाई कोर्ट ने हत्या की आरोपित महिला को दी जमानत (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, जोधपुर। हत्या से जुड़े एक मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण आदेश देते हुए आरोपी महिला को जमानत दी है महिला पर दो बुजुर्ग बहनों की हत्या का आरोप है।कोर्ट ने कहा- महिला एक युवा मां है , जिस पर अपने 5 साल के बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को जेल में रखना अनुचित- कोर्ट

    आरोपी की गंभीरता के आधार पर महिला को जेल में रखना अनुचित है। मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र का है। राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस फरजंद अली ने अपने जजमेंट में सीआरपीसी की धारा 439 के तहत दायर इस याचिका पर यह आदेश 4 अगस्त को दिया।

    महिला मारिया पिछले दो साल से जेल में बंद थी

    दरअसल , आरोपी महिला मारिया पिछले दो साल से जेल में बंद थी । जिससे जमानत के आवेदन को पूर्व में कोर्ट के द्वारा खारिज किया जा चुका था।

    इस बार अदालत में पेश किए गए जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा महिला पर बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी कोर्ट ने कहा- महिला एक युवा मां है , जिस पर अपने 5 साल के बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी है। उसके ससुराल पक्ष ( सास - ससुर ) का निधन हो चुका है , जिससे बच्चे की देखभाल के लिए कोई पारिवारिक सहयोग नहीं है।

    वर्तमान में बच्चा अपनी नानी के पास

    वर्तमान में बच्चा अपनी नानी के पास रह रहा है। जो खुद कैंसर पीड़ित पति की देखभाल कर रही है । इस कारण वह भी बच्चे की सही देखभाल करने में असमर्थ है । कोर्ट ने कहा- इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी गवाहों का अभाव है।

    अभियोजन पक्ष का मामला मुख्य रूप से परिस्थितिजन्य साक्ष्यों पर आधारित है । अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत सबूत अधूरे और असंबद्ध हैं , जो आरोपी के अपराध के अलावा अन्य संभावित परिकल्पनाओं को भी खुला छोड़ती है ।

     2023 के नवंबर माह में मारिया को गिरफ्तार किया गया था

    दरअसल मारिया पर उदयपुर की हुसेना बाई और उसकी बहन साराभाई की हत्या का आरोप है।मारिया दोनों मृत महिलाओं की तीसरी और सबसे छोटी बहन जुबेदा की बहू है। घर में प्रॉपर्टी और जेवरात को लेकर हत्या करना बताया गया है जिसके तहत वर्ष 2023 के नवंबर माह में मारिया को गिरफ्तार किया गया था।