Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का कहर, पिकनिक मनाने गए 3 छात्र डूबे; एक बच्चा भी बहा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 10:18 PM (IST)

    उदयपुर के चित्तौड़गढ़ जिले में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण नालों और झरनों का जलस्तर बढ़ने से जानमाल की हानि हुई है। बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव झरने पर पिकनिक मनाने आए नर्सिंग कॉलेज के तीन छात्र बह गए जिनमें से सबके शव मिल गए है। रावतभाटा में एक 12 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बह गया।

    Hero Image
    राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बारिश ने मचाया हाहाकार। (फाइल फोटो)

    जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले में भारी बारिश से नालों और झरनों का जलस्तर बढ़ गया, जिससे जानमाल की हानि हुई है। सबसे दुखद हादसा बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव झरने पर हुआ, जहां पिकनिक मनाने आए नर्सिंग कॉलेज के तीन छात्र तेज बहाव में डूब गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि मारवाड़ क्षेत्र से मेड़ता-नागौर निवासी नरेन्द्र पुत्र सीताराम जाट, गोटन- नागौर निवासी नरेन्द्र पुत्र बाबूराम जाट और जोधपुर निवासी प्रदीप पुत्र श्रवणराम विश्नोई रविवार को पिकनिक मनाने निलिया महादेव झरने पर पहुंचे। झरने में नहाते समय अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और तीनों युवक उसमें बह गए। एक शव रविवार शाम को ही मिल गया था, जबकि दो अन्य शव सोमवार सुबह तेज बहाव के कारण ऊपर आ पाए। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

    नाले में बह गया 12 साल का बच्चा

    इधर, रावतभाटा में एक 12 वर्षीय बच्चा बरसाती नाले में बह गया। जिले में कई स्थानों पर पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। मौसम विभाग ने 14 और 15 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

    जिले में व्यापक बारिश, जलाशयों में बढ़ा जलस्तर

    पिछले 24 घंटों में जिले के रावतभाटा में सर्वाधिक 92 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं बड़ीसादड़ी में 80 मिमी, राशमी में 53 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 21 मिमी और निंबाहेड़ा में 20 मिमी वर्षा हुई। बस्सी, गंगरार, डूंगला और कपासन सहित कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। जलाशयों व बांधों में जलस्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।

    ये भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश, कई शहर पानी-पानी और स्कूलों की छुट्टी; येलो अलर्ट जारी