Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बारिश का कहर, सवाई माधोपुर में बांध ओवरफ्लो होने से 55 फीट धंसी जमीन; हालात बिगड़े

    राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। सवाई माधोपुर में सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से एक बड़ा गड्ढा बन गया जिससे जड़ावता गांव के पास 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई। खेतों में पानी भरने से दो घर दो दुकानें और दो मंदिर ढह गए। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश जारी रहने पर स्थिति और खराब हो सकती है।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:09 AM (IST)
    Hero Image
    सवाई माधोपुर में बांध ओवरफ्लो होने से 55 फीट धंसी जमीन। (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कई जिलों में इस समय कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। सवाई माधोपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से रविवार को एक गड्ढा बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके कारण जमीन धंस गई। बताया जा रहा है कि बांध के ओरफ्लो होने से करीब 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई है। अब पानी खेतों से होकर गुजर रहा है। इसके कारण सबसे अधिक नुकसान जड़ावता गांव को हुआ है। गांव के पास 2 किलोमीटर लंबी और 100 फीट से अधिक चौड़ी और 50 फीट से अधिक खाई बन गई।

    आफत बनकर बरस रहे बादल

    राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बारिश इसी तरीके से जारी रही, तो स्थिति और खराब होने की संभावना है।

    बता दें कि जहां जमीन धंसी है वह कई एक कृषि योग्य क्षेत्र है। खेतों के उस पार से पानी इस खाई में बहने लगा है, जिसके कारण दो घर, दो दुकान और दो मंदिर भी ढह गए।

    सेना और राहत बल को किया गया तैनात

    लगातार बारिश के कारण बिगड़ते हालात ने लोगों चिंता में डाल दिया है। इस आपदा से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है। बताया जा रहा है कि सेना और राहत बल इलाके में तैनात हैं और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

    कैबिनेट मंत्री ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

    जैसे की बांध के ओवरफ्लो और जमीन धंसने की खबर सामने आई, प्रभावित क्षेत्रों में हालात का दौरान करने के लिए स्थानीय विधायक और मंत्री करोड़ी लाल मीणा पहुंचे। अधिकारियों को मशीनों की मदद से पानी की दिशा मोड़ने के निर्देश दिए। हालांकि, स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अब मिट्टी का कटाव रोकना लगभग असंभव है।

    बारिश से बिगड़े हालात

    गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश ने राजस्थान के बड़े हिस्से में तबाही मचा दी है। कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और कई पूरी तरह से कट गए हैं।

    बारिश का सबसे अधिक असर कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में देखने को मिल रहा है। कोटा के हरिजी का निमोदा गांव समेत दीगोद उपखंड में 400 से ज्यादा कच्चे और पक्के मकान ढह गए हैं।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान के 8 जिलों में बाढ़ के हालात, बूंदी में फंसे 500 लोगों को निकाला गया; सेना ने संभाला मोर्चा

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में भारी बारिश से बिगडे़ हालात, सवाई माधोपुर में नाव पलटने से एक शख्स की मौत; लापता लोगों की तलाश जारी