Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में बाढ़ का कहर, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 22 लोगों की मौत

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:14 PM (IST)

    राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने और डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है। कोटा और पाली के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। चंबल नदी में पानी बढ़ने से मगरमच्छ सड़कों पर आ गए हैं। कोटा बैराज के गेट खोलकर पानी निकाला गया है।

    Hero Image
    राजस्थान में भारी बारिश, 22 लोगों की मौत। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तीन जिलों में बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, जबकि एक दर्जन जिलों में वर्षा के कारण जनहानि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने व डूबने से 22 लोगों की मौत हुई है। इनमें से मंगलवार को चार लोगों की जान गई। पाली और कोटा के स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया गया है। कोटा की चंबल नदी और पाली में भारी वर्षा के बीच पानी के तेज बहाव से मगरमच्छ सड़क पर आ गए हैं। कई वाहनों के बाढ़ में बहने की भी सूचना है।

    चंबल में बहे शव किए गए बरामद

    स्थिति को संभालने के लिए कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर दो लाख तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। उधर, सोमवार को चंबल में बहे छह लोगों में से तीन के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए। बूंदी में मेज नदी के ओवरफ्लो होने से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। यहां ग्रामीण बाइक उठाकर नदी पार कर रहे हैं। चूरू के सुजानगढ़ में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं।

    मौसम विभाग ने क्या कहा?

    जयपुर जिले में हल्की वर्षा का दौर जारी है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है। जोधपुर में तेज बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया है, जिससे इस मंडल की पांच ट्रेनों के मार्ग बदलने और चार ट्रेनों के रद होने की सूचना है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी आधा दर्जन जिलों में भारी वर्षा का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

    ये भी पढ़ें: सावधान! जम्मू में बढ़ गया बाढ़ का खतरा, अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी