सावधान! जम्मू में बढ़ गया बाढ़ का खतरा, अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट; यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
Jammu Weather Alert जम्मू संभाग में अगले छह दिनों तक गरज के साथ बारिश की संभावना है। 15 से 17 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिससे बाढ़ और भूस्खलन का खतरा है। 18 से 20 जुलाई तक येलो अलर्ट रहेगा। उधमपुर में बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे बंद रहा।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिन तक जम्मू संभाग में गर्ज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश होगी। 15 से 17 जुलाई तक संभाग में आरेंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, जिससे नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
इसके अलावा भूस्खलन भी हो सकता है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उसके बाद 18 से 20 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी रहेगा।
वहीं, सोमवार सुबह से शाम तक जम्मू में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लोग परामर्श के बाद ही हाईवे पर यात्रा करें क्योंकि बारिशों का दौर जारी है।
अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले छह दिन तक जम्मू संभाग में गर्ज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश होगी। 15 से 17 जुलाई तक संभाग में आरेंज अलर्ट रहेगा और इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होगी, जिससे नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।
इसके अलावा भूस्खलन भी हो सकता है। लिहाजा लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उसके बाद 18 से 20 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी रहेगा।
वहीं, सोमवार सुबह से शाम तक जम्मू में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार लोग परामर्श के बाद ही हाईवे पर यात्रा करें क्योंकि बारिशों का दौर जारी है।
उधमपुर में बारिश से बुरा हाल
जम्मू संभाग में आए दिन हो रही वर्षा के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन और हल्की से तेज वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। उसके बाद अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट है।
इस बीच, सोमवार को उधमपुर जिला में तेज वर्षा के दौरान बरसाती नाले का पानी आने व पहाड़ से भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
उधर, कटड़ा में भी माता वैष्णो देवी के मार्ग पर पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने से रास्ते को एहतियातन श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहने से चौथे दिन भी हेलीकाप्टर सेवा स्थगित रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।