Jammu Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के लोग सावधान! अगले तीन दिन तक येलो अलर्ट, हल्की से तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में अगले छह दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश की चेतावनी दी है। 11 से 13 जुलाई तक येलो और 16 से 18 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है। जम्मू में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही।

जागरण संवाददाता, जम्मू। अगले छह दिन तक जम्मू संभाग में गर्ज चमक के साथ हल्की से तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले 11 से 13 जुलाई तक संभाग में येलो अलर्ट तथा 16 से 18 जुलाई तक आरेंज अलर्ट जारी किया। कुछ स्थानों पर बाढ़, भूस्खलन की आशंका रहेगी।
मानसून के बीच अलगे तीन दिनों तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश होगी तथा तेज हवाएं चलेंगी। 16 से 17 जुलाई तक तेज बारिश के कारण कहीं-कहीं बाढ़, भूस्ख्लन भी होने की संभावना है। जम्मू में सुबह से शाम तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही।
जम्मू में शाम तक 37.7 एमएम, बनिहाल में 0.4, बटोत में 5.8, कटडा़ में 3.5 और भद्रवाह में 3.9 एमएम बारिश हुई। जम्मू में आर्द्रता अधिकतम 98 तथा न्यूनतम 69 प्रतिशत रिकॉर्ड की। जम्मू का अधिकतम तापमान 31.2 तथा न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।
जम्मू-कश्मीर में मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। कल जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। कश्मीर और जम्मू संभाग के कुछ स्थानों पर तेज बारिश और मूसलाधार वर्षा हो सकती है। जम्मू संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज बारिश के दौर की संभावना।
इस दौरान भूस्खलन, मलबा गिरने और पत्थरों के खिसकने की घटनाएं संभावित हैं।नदियों, नालों और स्थानीय जलधाराओं में जल स्तर बढ़ने की आशंका, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।