Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाया तांडव, उदयपुर में ड्रोन की मदद से बचाया गया नदी में फंसा युवक

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। उदयपुर में सेना ने ड्रोन की मदद से एक युवक को नदी से बचाया। भीलवाड़ा में एक कार नदी में बह गई और एक युवक की डूबने से मौत हो गई। अजमेर में एक जर्जर मकान गिर गया। जालौर एवं डूंगरपुर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

    Hero Image
    उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ ने मचाया तांडव (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भारी वर्षा हुई। उदयपुर में एक युवक आयड़ नदी में फंस गया। उसे सेना ने ड्रोन की मदद से बचाया। उदयपुर के दो अन्य इलाकों में भी सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को बाहर निकाला।लगातार वर्षा के कारण उदयपुर समेत राजसमंद एवं बांसवाड़ा जिलों के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीलवाड़ा के शाहपुरा में बरसाती नदी में एक कार बह गई, वहीं एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। अजमेर के नसीराबाद में दो मंजिला जर्जर मकान भारी वर्षा के बीच गिर गया। सिरोही में एक जीप नदी में गिर गई। चालक ने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। जालौर एवं डूंगरपुर में सोमवार को भारी वर्षा की चेतावनी के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

    मलबे में दबे दो बच्चे

    अलवर के खेड़ली सैयद गांव में एक घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से दो बच्चे मलबे में दब गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चित्तौड़गढ़ में बेचड़ नदी उफान पर है। कोटा में गांधी सागर बांध के तीन गेट खोलकर व कोटा बैराज के पांच गेट खोलकर पानी की निकासी की गई है।

    जम्मू-कश्मीर में तीन दिन धूप निकलने के बाद रविवार को वर्षा हुई तो हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहा। यहां बीते 24 घंटे के दौरान एक राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के साथ 74 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है।

    कुल्लू में NH है बाधित

    हालांकि कुल्लू में दो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) व 824 सड़कें बाधित हैं। बिहार के जमुई में वर्षा के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से परिवार के दो मासूम बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उनकी मां और नानी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

    धराली आपदा के एक माह बाद मिला एक मानव अंग

    उत्तरकाशी के हर्षिल व धराली में आपदा के करीब एक माह बाद भागीरथी नदी किनारे स्यूंणा गांव के पास से एक मानव अंग (पैर का पंजा) बरामद किया गया है। मनेरी थाना पुलिस ने मानव अंग को अज्ञात शव के नियमानुसार 72 घंटे के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। बीते पांच अगस्त को धराली में खीरगंगा नदी में आए सैलाब और तेलगाड में आए उफान के चलते कुल 69 लोग लापता हुए थे। इनमें सेना के नौ जवान शामिल थे।

    MP NEWS: पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक, तीन मजदूरों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner